घटना के बाद घर पर छाया है मातम फोटो- 02 घर पर छाया मातमी सन्नाटा गोरेयाकोठी. सर्प दंश से हुए बच्चे की मौत के बाद उसके घर पर अभी भी मातम छाया है. घटना के दूसरे दिन यानी गुरुवार की देर शाम छपरा जिले के मांझी स्थित नदी में उसके शव को प्रवाहित कर दिया गया. मालूम हो कि दो दिन पूर्व गोरेयाकोठी के राजन कुमार बरनवाल के इकलौते पुत्र रोहित कुमार उर्फ जिशु को सांप ने डस लिया था, जिसके बाद इलाज के लिए पीएचसी लाया गया. जिसकी मौत सीवान लाने के दौरान हो गयी. परिजनोंे का आरोप है कि चिकित्सक द्वारा लापरवाही बरतने के कारण उसकी मौत हुई है. इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें डॉ शशि भूषण उपाध्याय को दोषी ठहराया गया है. घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों ने चिकित्सा पदाधिकारी व चिकित्सक को स्थानांतरण करने की मांग कर रहे हैं. गांव के रजनीकांत सिंह ने कहा कि अस्पताल के सभी चिकित्सकों का ट्रांसफर कर सीएस अन्य चिकित्सकों की तैनाती करें ताकि ऐसी घटना न हो सके. वहीं मंटू साह का कहना है कि यहां बराबर चिकित्सक गायब रहते हैं. वहीं, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुबोध कुमार ने बताया कि अस्पताल में सर्प दंश के बाद इलाज के लिए दी जानेवाली सूई उपलब्ध है. ड्यूटी पर रहे चिकित्सक द्वारा लापरवाही नहीं बरती गयी है. थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
बच्चे के शव को नदी में किया गया प्रवाहित
घटना के बाद घर पर छाया है मातम फोटो- 02 घर पर छाया मातमी सन्नाटा गोरेयाकोठी. सर्प दंश से हुए बच्चे की मौत के बाद उसके घर पर अभी भी मातम छाया है. घटना के दूसरे दिन यानी गुरुवार की देर शाम छपरा जिले के मांझी स्थित नदी में उसके शव को प्रवाहित कर दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement