Advertisement
सोहिला 36.87 लाख व निर्दलीय मो चांद हैं 10.64 लाख के मालिक
माले प्रत्याशी समेत तीन लोगों ने किया नामांकन पत्र दाखिल मंगलवार को विधान परिषद सदस्य के लिए तीन लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया, जिनमें भाकपा माले की सोहिला गुप्ता 36 लाख 87 हजार 540 रुपये की चल व अचल संपत्ति की मालकिन हैं. इसके अलावा निर्दलीय परचा दाखिल करने वाले चांद खां 10 लाख […]
माले प्रत्याशी समेत तीन लोगों ने किया नामांकन पत्र दाखिल
मंगलवार को विधान परिषद सदस्य के लिए तीन लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया, जिनमें भाकपा माले की सोहिला गुप्ता 36 लाख 87 हजार 540 रुपये की चल व अचल संपत्ति की मालकिन हैं. इसके अलावा निर्दलीय परचा दाखिल करने वाले चांद खां 10 लाख 64 हजार 685 रुपये के मालिक हैं, जबकि एक अन्य उम्मीदवार नंदजी चौधरी ने अपने नामांकन पत्र के साथ संपत्ति समेत अन्य कोई ब्योरा नहीं दिया है.
सीवान : विधान परिषद सदस्य के चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन के छठे दिन मंगलवार को भाकपा माले की तरफ से सोहिला गुप्ता व निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मो चांद तथा नंदजी चौधरी ने नामांकन पत्र दाखिल किया. तीन उम्मीदवारों के एक साथ नामांकन पत्र दाखिल करने के चलते कलेक्ट्रेट में गहमागहमी व शहर के प्रमुख मार्गो में जाम की स्थिति घंटों बनी रही.
भाकपा माले की सोहिला गुप्ता ने अपने खुरमाबाद स्थित पार्टी कार्यालय से काफिले के साथ जुलूस निकाला, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी रही.जुलूस का नेतृत्व पार्टी के जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया कर रहे थे.साथ में पूर्व विधायक अमरनाथ यादव, जिला पार्षद योगेंद्र यादव, शीतल पासवान, मुखिया मालती राम, जयशंकर,जयनाथ ठाकुर समेत अन्य नेता मौजूद थे.
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद समाहरणालय परिसर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पार्टी उम्मीदवार सोहिला गुप्ता ने कहा कि इस चुनाव में धन बल व बाहुबल का प्रदर्शन हो रहा है, जिसे त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों ने नकार देने का मन बना लिया है. हमारी पार्टी पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान के लिए हमेशा संघर्षरत रही है.
हमारा संघर्ष ही हमें चुनाव में जीत दिलायेगा. इसके अलावा जदयू से बगावत कर मो चांद ने निर्दलीय अपना नामांकन दाखिल किया.श्री चांद ने दारोगा राय महाविद्यालय से अपने समर्थकों के साथ जुलूस निकाल कर नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान जिला पार्षद रामायण सिंह, परवेज आलम, इमरान खान, शाह आलम, दूधनाथ सिंह, रवि कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे. इसके साथ ही निर्दलीय नंदजी चौधरी ने भी अपना नामांकन पत्र भरा.
रईस खां को लेकर चौकस रही पुलिस
निर्दलीय मो चांद के परचा दाखिले में कुख्यात रईस खां के शामिल होने की आशंका में पुलिस चौकस रही. मो चांद के भाई रईस खां पर हत्या,अपहरण समेत दर्जन भर संगीन मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें कई मामलों में पुलिस को रईस की तलाश है.
दारोगा राय महाविद्यालय से लेकर समाहरणालय परिसर तक जगह-जगह बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था. कई स्थानों पर संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की एसडीओ दुर्गेश कुमार व एएसपी अशोक कुमार की देखरेख में छानबीन की जा रही थी.
शहर में लगा जाम
भाकपा माले के सोहिला गुप्ता ने जहां बड़े काफिला के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया,वहीं निर्दलीय मो चांद ने बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया, जिससे मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही.जदयू से बगावत कर नामांकन पत्र दाखिल करने के कारण मो चांद के काफिले में जदयू कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या दिखे.श्री चांद ने दावा किया कि मैं आज भी जदयू का सदस्य हूं.
पार्टी नेतृत्व ने कार्यकर्ताओं की भावनाओं का आदर न करते हुए महागंठबंधन के रूप में बाहरी उम्मीदवार को थोपने का काम किया है. जिसको लेकर कार्यकर्ताओं के आग्रह पर हमने चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement