22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्याकांड का 12 घंटे में ही हुआ खुलासा

महाराजगंज : गत 14 जून की रात्रि महाराजगंज थाना क्षेत्र के तेवथा गांव निवासी हीरालाल ठाकुर की हत्या कर शव सिंहौता शिव मंदिर के पोखरे में फेंक दिया गया था. थाने में मृतक के पुत्र संतोष के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिसमें आठ लोगों को आरोपित बनाया गया है. वहीं हत्या के […]

महाराजगंज : गत 14 जून की रात्रि महाराजगंज थाना क्षेत्र के तेवथा गांव निवासी हीरालाल ठाकुर की हत्या कर शव सिंहौता शिव मंदिर के पोखरे में फेंक दिया गया था. थाने में मृतक के पुत्र संतोष के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिसमें आठ लोगों को आरोपित बनाया गया है.
वहीं हत्या के 12 घंटे बाद ही पुलिस ने हत्या क ा खुलासा कर दिया. बताया जाता है कि बीती देर संध्या मृतक के घर केस उठाने के लिए परिजनों पर दबाव बनाने कुछ असामाजिक तत्व जाकर धमकी देने लगे. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पसनौली निवासी विजय राम को धर दबोचा, मगर उसके अन्य साथी फरार हो गये. बताया जाता है कि विजय राम हत्या के आरोपित रामप्रवेश महतो का दोस्त है. दोनों शहर के डॉक्टर एसएस कुमार के यहां कंपाउंडर हैं.
क्या है मामला
तेवथा निवासी पाल बाबू के पास 10 कट्ठा 10 धुर जमीन है, जिसमें से पांच कट्ठा पांच धुर जमीन मृतक हीरालाल ने लिखवायी थी, जिसका विरोध पाल बाबू की पत्नी गीता व बेटी नीलू करती थी.
मां-बेटी जमीन को हत्या के आरोपित रामप्रवेश महतो के हाथ बेचना चाहती थी. ऐसा नहीं होने पर ही हीरा लाल की हत्या होने का कारण बताया जाता है. समाचार प्रेषण तक गिरफ्तार युवक से पूछताछ चल रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें