Advertisement
हल्की बारिश में दुकानों में घुस जाता है पानी
सीवान : अगर आप शहर में प्रवेश करेंगे, तो आपको नाले से निकलने वाली दरुगध से सामना करना पड़ेगा. राजेंद्र पथ का मुख्य नाले की सफाई समय से नहीं होने से वह कूड़े से पटा हुआ है. इसके कारण बारिश होने पर गंदे पानी का जलजमाव सड़कों पर हो जाता है. यही नहीं दुकानों में […]
सीवान : अगर आप शहर में प्रवेश करेंगे, तो आपको नाले से निकलने वाली दरुगध से सामना करना पड़ेगा. राजेंद्र पथ का मुख्य नाले की सफाई समय से नहीं होने से वह कूड़े से पटा हुआ है. इसके कारण बारिश होने पर गंदे पानी का जलजमाव सड़कों पर हो जाता है. यही नहीं दुकानों में भी पानी प्रवेश कर जाता है.
यह समस्या जेपी चौक से लेकर तरवारा मोड़ तक की है. दूसरी ओर राजेंद्र पथ ,बबुनिया मोड़ से फतेहपुर बाइपास जानेवाली सड़क पर बने नाले की पुलिया ध्वस्त हो गयी है, जिसके कारण छपरा रोड से आने वाले मुख्य नाले के पानी की निकासी भी नहीं हो रही है. यह समस्या बड़े वाहनों के आने-जाने के कारण उत्पन्न हुई है. नाले के ध्वस्त होने के बाद भी आज तक नगर पर्षद का ध्यान इस समस्या पर नहीं गया.
दरुगध से परेशान होते हैं लोग : राजेंद्र पथ पर नाले की सफाई नहीं होने से उससे निकलने वाली दरुगध से दुकानदार ही नहीं इस रास्ते से आने-जानेवाले लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आस-पास के लोग कहते हैं कि नाले की सफाई समय से नहीं होने से यह समस्या उत्पन्न हुई है. यही नहीं लोगों का कहना है कि कूड़ा उठाने के लिए नगर पर्षद का कोई कर्मी नहीं आता है. इसी कारण कूड़ा मुख्य नाले में लोग फेंक देते हैं और नाला जाम हो जाता है.
दो मुहल्लों की सीमा पर स्थित है पुलिया : राजेंद्र पथ पर बबुनिया मोड़ के समीप से फतेहपुर बाइपास पर जानेवाली सड़क पर बनी पुलिया दो वार्डो की सीमा पर स्थित है. इसी कारण इस समस्या पर किसी का ध्यान नहीं जाता.लोग कहते है कि न जाने इस समस्या से कब निजात मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement