Advertisement
बीइपी कर्मियों की तीसरे दिन भी हड़ताल जारी
सीवान : वेतनमान, सेवा स्थायी करने, महंगाई भत्ता, क्षति पूर्ति अवकाश आदि मांगों को लेकर बिहार शिक्षा परियोजना इंप्लाइज यूनियन कर्मी तीसरे दिन भी गुरुवार को हड़ताल पर रहे. इन कर्मियों की हड़ताल पर चले जाने से जिले से लेकर प्रखंड स्तर के कार्यालयों के साथ-साथ कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के संसाधन कक्ष का […]
सीवान : वेतनमान, सेवा स्थायी करने, महंगाई भत्ता, क्षति पूर्ति अवकाश आदि मांगों को लेकर बिहार शिक्षा परियोजना इंप्लाइज यूनियन कर्मी तीसरे दिन भी गुरुवार को हड़ताल पर रहे. इन कर्मियों की हड़ताल पर चले जाने से जिले से लेकर प्रखंड स्तर के कार्यालयों के साथ-साथ कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के संसाधन कक्ष का कार्य ठप पड़ गया है.
यूनियन के कर्मियों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना दिया. धरना पर बैठे कर्मियों का कहना है कि संविदा पर कार्यरत कर्मियों की सेवा स्थायी करने का निर्देश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दे चुके हैं. इसके बाद भी बिहार शिक्षा परियोजना के कर्मियों की सेवा स्थायी नहीं की जा रही है.
हड़ताल पर बैठे कर्मियों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मान लेती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. मौके पर सचिव बिक्रांत कुमार, मनोज कुमार, रंजीत कुमार, रितेश कुमार, राजेश कुमार, पंकज कुमार, उपेंद्र कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement