सीवान. एएसपी अशोक कुमार सिंह ने मंगलवार को अपने कक्ष में क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने थानाध्यक्षों को आदर्श चुनाव आचार संहिता का सख्ती के साथ पालन करने का निर्देश दिया. उन्होंने चुनाव को लेकर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए दिन व रात में छापेमारी करने को कहा. साथ ही लंबित मामलों का शीघ्र निबटारा करने का भी आदेश दिया. उन्होंने थानाध्यक्षों से कहा कि हर हाल में स्वच्छ व निष्पक्ष चुनाव के लिए पुलिस को तैयार रहने की जरूरत है. अधेड़ का नहीं हुआ पोस्टमार्टम सीवान. सदर अस्पताल में मंगलवार को सुबह दस बजे से पोस्टमार्टम के लिए आये एक अधेड़ के शव का शाम पांच बजे तक पोस्टमार्टम नहीं हो सका. बताते हैं कि सोमवार की शाम में मुफस्सिल थाने के बिदुर्ती हाता से पुलिस ने एक अज्ञात अधेड़ का शव बरामद किया था. मंगलवार को थानाप्रभारी विनय प्रताप सिंह पोस्टमार्टम के लिए शव को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में चिकित्सकों का एक बोर्ड गठित किया गया, जिसमें डॉ मनीष, डॉ आरके आर्या व डॉ कालिका शरण को अधीक्षक ने पोस्टमार्टम के लिए आदेश दिया. डॉ कालिका सिंह का कहना था कि वे अभी ट्रेनिंग से लौटे हैं तथा शव पोस्टमार्टम करने लायक नहीं है. उन्होंने शव को विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजने की सलाह दी है. शाम में काफी जद्दोजहद के बाद उपाधीक्षक ने शव को विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजने के लिए पुलिस से सिफारिश की.
BREAKING NEWS
एएसपी ने क्राइम मिटिंग में दिये कई निर्देश
सीवान. एएसपी अशोक कुमार सिंह ने मंगलवार को अपने कक्ष में क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने थानाध्यक्षों को आदर्श चुनाव आचार संहिता का सख्ती के साथ पालन करने का निर्देश दिया. उन्होंने चुनाव को लेकर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए दिन व रात में छापेमारी करने को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement