बसंतपुर . थाने के लखनौरा निवासी शेख रफीउल्लह से लोगों ने शारदा ग्रुप ऑफ कंपनी का एजेंट बता रुपये जमा कराये. पैसे मांगने पर आना-कानी करने के बाद पीडि़त ने कोर्ट परिवाद के आधार पर थाना कांड संख्या 92/15 दर्ज कराया है. बयान में कहा गया है कि एक अप्रैल, 2012 को लखनौरा के मो नूर आलम मदारपुर स्थित मेरी दुकान पर आये और अपने को शारदा ग्रुप ऑफ कंपनी का एजेंट बता कर पैसा जमा करने को कहा. पर मैंने इनकार कर दिया. मगर, उसने झांसे में लेकर कई किस्तों में 48,300 रुपये जमा करा लिये. नियत तिथि पर रुपये की मांग करने पर वह आना-कानी करने लगा व केस में फंसाने की धमकी देने लगा. दूसरी ओर इसी गांव के इस्तीयाक रहमान ने भी 45 हजार रुपये जमा करने के बाद पैसे की मांग करने पर नहीं देने व धमकी देने के मामले में कोर्ट परिवाद के आधार पर कांड संख्या 93/15 दर्ज करायी है, जिसमें लखनौरा के मो नूर आलम, मो इलियास व कंपनी के एमडी कोलकाता के सुदीप्तो सेन को नामजद किया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. मारपीट का मामला दर्जबसंतपुर . थाना क्षेत्र के खवासपुर निवासी वीरेंद्र कुमार साह से लोगों ने जान से मारने की नीयत से मारपीट की तथा पॉकेट से 60 हजार रुपये व सोने की चेन छीन लिये. पीडि़त ने कोर्ट परिवाद के आधार पर कांड संख्या 95/15 दर्ज कर गांव के ही सुदामा महतो समेत चार को नामजद किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
BREAKING NEWS
धोखाधड़ी का मामला दर्ज
बसंतपुर . थाने के लखनौरा निवासी शेख रफीउल्लह से लोगों ने शारदा ग्रुप ऑफ कंपनी का एजेंट बता रुपये जमा कराये. पैसे मांगने पर आना-कानी करने के बाद पीडि़त ने कोर्ट परिवाद के आधार पर थाना कांड संख्या 92/15 दर्ज कराया है. बयान में कहा गया है कि एक अप्रैल, 2012 को लखनौरा के मो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement