फोटो : 06 मतदाता सूची में नाम जोड़ने को लेकर लोगों की भीड़. बड़हरिया . विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को प्रखंड के सभी बूथों पर बीएलओ ने आठ बजे सुबह से पांच बजे शाम तक शिविर लगा कर प्रपत्र छह, सात व आठ प्राप्त किये. कई बूथों की जांच के क्रम में बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा व सीओ वकील सिंह ने कहा कि अधिकाधिक संख्या में प्रपत्र छह प्राप्त करना है. मुख्य रूप से एक जनवरी ,2015 को जिनकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है, उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ना है ताकि वे मताधिकार का प्रयोग कर सकंे. बीडीओ श्री सिन्हा ने बताया कि शिविर के माध्यम से अविलंब मतदाता सूची का प्रकाशन करना है. इधर, संस्कार सुधा के जिलाध्यक्ष अनुरंजन मिश्र ने आरोप लगाया है कि अधिकतर बूथों पर बीएलओ नहीं थे. उन्होंने कहा कि बीएलओ द्वारा पक्षपात किया जा रहा है. इसकी डीएम से शिकायत की जायेगी. वहीं बूथों पर बड़ी संख्या में लोग मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए उमड़ पड़े.
मतदाता पुनरीक्षण शिविर में उमड़े मतदाता
फोटो : 06 मतदाता सूची में नाम जोड़ने को लेकर लोगों की भीड़. बड़हरिया . विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को प्रखंड के सभी बूथों पर बीएलओ ने आठ बजे सुबह से पांच बजे शाम तक शिविर लगा कर प्रपत्र छह, सात व आठ प्राप्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement