Advertisement
कल से ग्राम पंचायतों में होगा सोशल ऑडिट
मनरेगा के कार्य का आप भी जान सकते हैं सच सीवान : महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत हुए कार्यो में अनियमितता की शिकायत मिलती रहती है, जिसमें कुछ मामलों में कार्रवाई होती हैं, तो अधिकतर शिकायत फाइलों में दब कर रह जाती हैं. ऐसे में लोगों को भ्रष्टाचार व अनियमितता के खिलाफ […]
मनरेगा के कार्य का आप भी जान सकते हैं सच
सीवान : महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत हुए कार्यो में अनियमितता की शिकायत मिलती रहती है, जिसमें कुछ मामलों में कार्रवाई होती हैं, तो अधिकतर शिकायत फाइलों में दब कर रह जाती हैं.
ऐसे में लोगों को भ्रष्टाचार व अनियमितता के खिलाफ मौके पर अपनी शिकायत दर्ज कराने का सोशल ऑडिट एक महत्वपूर्ण माध्यम है. जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा आठ जून से 10 दिनों तक सोशल ऑडिट किया जायेगा.इसके तहत निर्धारित ग्राम पंचायतों में प्रखंड के अधिकारियों की मौजूदगी में कार्यो का सत्यापन किया जायेगा.इस दौरान संबंधित ग्राम पंचायत के निवासी सामाजिक अंकेक्षण में भाग लेकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
ऑडिट के दौरान ये रहेंगे मौजूद
सोशल ऑडिट के दौरान बीडीओ द्वारा नामित पदाधिकारी,रोजगार सेवक व मुखिया तथा ग्राम पंचायत के सदस्य मौजूद रहेंगे. इनके अलावा ग्राम पंचायत के लोगों को भी पूर्व में इसकी सूचना दी जायेगी, जिससे वे उपस्थित होकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकें.
पंचायतवार सोशल ऑडिट का यह है कार्यक्रम
आठ जून-ग्राम पंचायत बगौड़ा, बाल बंगरा, आज्ञा, बरहोगा, पुरुषोत्तम, बलुआ, बरपलिया, आंदर, अर्कपुर, औराई, बहादुरपुर, बहुआरा, कादिर, बैजूबरहोगा, बंसोही, बड़कागांव (भगवानपुर हाट), अमरपुर बलहुं , बखरी, बाघड़ा, बलेथा, हसनपुरा, तेलकथु, गोपालपुर (भगवानपुर हाट), हबीबनगर, अकोल्ही, बढ़ेया, बलडीहा, बलिया (महाराजगंज),बलऊं बभनौली, अंगौता, बिंदुसार बुजुर्ग, भटवलिया, बडुआ, चकरी (रघुनाथपुर),बघौना.
नौ जून-ग्राम पंचायत बिस्वार बड़रम, बघौनी भरौली, चंदौली, गंगौली, असांव, बलिया (आंदर), बालापुर, बड़हरिया, भुलवाड़ा, बसंतपुर, भीखमपुर, विलासपुर, बेलांव, भिटौली शेरही, हड़सर, भिट्ठी बेलौर, पियाउर, अरंडा, भोपतपुर (लकड़ी नबीगंज), बसौली, देवरिया, हजपुरवा, बड़गांव, गंभीरपुर, भरतपुरा, गोपालपुर (पचरुखी), दिघवलिया, गंभीरपुर भांगर, भीखमपुर बरहन, भंटापोखर.
10 जून-करसौत, बिंदवल, दुधड़ा, चिताखाल, जतौर,भवराजपुर,भामोपाली,भोपतपुर (बड़हरिया),चौकी हसन, बसांव, बिठुना, ब्रह्मस्थान, दरौली, डरैली मठिया, जलालपुर, चनौर, धनौति, सहुली, पोखरा,चांप, छपिया बुजुर्ग, चांदपाली,भादाखुर्द,जिगरहवां, कसदेवरा, बड़का मांझा, खलवां, हरदिया, जसौली, गोपी पतियांव, करसर,चैनपुर, मुबारकपुर.
11 जून-महुआरी, मखनपुर, खजुवा, कुशहरा, जियांय, कर्णपुरा (सीवान सदर), हरपुर कोटवां, जयजोर, दीनदयालपुर, हरिहरपुर, लालगढ़, हाथीगई, कन्हौली, दक्षिण सागर सुल्तानपुर, एराजी बलहां, दोन बुजुर्ग, कोराड़ी कला, कोथुआ, गोरेयाकोठी, हरिहरपुर कला, हरपुर, पड़री, पश्चिमी हरिहास, हथौड़ा, खानपुर, खैराटी, छोटका मांझा, गड़ार,डुमरा, माधोपुर (महाराजगंज), पटेढ़ा, इंगलिश,खाप बनकट.
12 जून-गुठनी पश्चिम, मचकना, मड़कन, गोपालपुर (लकड़ीनबीगंज), जमालपुर, हरदोबारा, कैलगढ़ उत्तर, कैलगढ़ दक्षिण, कुमकुमपुर,गोपालपुर (हुसैनगंज),चकरी (दरौली), सारंगपुर, हेतिमपुर, जामो,कर्णपुरा (गोरेयाकोठी), मकरियार,नथुछाप, रजनपुरा, रिसौरा, सारंगपुर, कबीरपुर, पचरुखी,पपौर,नरहन,गंगपुर,सिसवन.
13 जून-पंजवार,घुरघाट, महुआरी (सीवान सदर), ओरमा, पकड़ी, फलपुरा, खेढाय, कोइरीगांवा, कुड़वा, लकड़ी, मौलानापुर, कौड़िया, खेढ़वा, डुमरहर बुजुर्ग, मड़सरा, पकवलिया, लिलारू, औरंगाबाद, मुहम्मदपुर (गोरेयाकोठी), पूर्वी गुठनी, छाता, हंसुआ, जामापुर, जगतपुर, शिवदह, मुड़ियारी, मठिया, पिपरा, सहलौर, निख्तीकला.
15 जून -मझविलिया (जीरादेई), मुस्तफाबाद, सोहगरा, खरसंडा, मानपुर, पतेजी, लकड़ी दरगाह, माधोपुर (बड़हरिया),राजापुर, महम्मदपुर (भगवानपुर हाट), महम्मदा, करोम, कशिला, पचबेनिया, पिनर्थु खुर्द, रामगढ़ा,पचलखी, पिठौरी, पकड़ी (हसनपुरा), गंभीरार, जीरादेई, मझवलिया (गोरेयाकोठी), ख्वासपुर, सिकटिया, सेमरा, मुरारपट्टी, सरौती, शम्भोपुर, फुलवरिया, कचनार, नयागांव.
16 जून- रानी बसंतपुर, सोनहुला, पकवलिया (हुसैनगंज), पतार, नवलपुर, पड़रौना खुर्द, पकड़ी (बड़हरिया),सरैया, श्रीकांत, मोराखास, उत्तरी साधन सुल्तानुपर, कृष्णापाली, सरहरवा (दरौली), रमसापुर, रसुलपुर, सैदपुरा, रामापाली, सरावें, मंद्रापाली, शेखपुरा, मियां के भटकन, लखनौरा, तक्कीपुर, सेवतापुर, नरकटिया, सुपौली, रघुनाथपुर, ग्यासपुर.
17 जून-नरेंद्रपुर, सकरा, लकड़ी (लकड़ी नबीगंज), टेघड़ा, सहसरांव (आंदर), राक्षोपाली, रामपुर, रसुलपुर, सूर्यपुरा, शंकरपुर, सराय पड़ौली, हरनाटाड़, पांडेयपुर, सरारी दक्षिण, सरारी उत्तर, टड़वा खुर्द, पूर्वी हरिहांस, गायघाट, उसरी बुजुर्ग, नवतन, सुरबाला, राजपुर, संठी, रामगढा, रामपुर (सिसवन), सरसर,सियाड़ी.
18 जून- सिसवां कला, सूर्यपूरा, ओरमा मुकुन्द, टड़वा, लहेजी, सदरपुर, सिकंदरपुर, सुंदरपुर, तेतहली, सहसरांव (भगवानपुर हाट),सोंधानी, मीरजमुल्ला, सरना, तियर, रूकुंदीपुर, सिरसांव, सतवार, सादीपुर, सिसई, ठेपहां, तितरा, पड़ौली, तेवथा, सेमरिया, तरवारा, उखई, टाड़ी.
क्या कहते हैं अधिकारी
सामाजिक अंके क्षण का रोस्टर जारी कर दिया गया है. इस दौरान पंचायतों में लोग उपस्थित होकर भौतिक सत्यापन में भागीदार हो सकते हैं. इसमें ग्राम पंचायत के सदस्य व प्रखंड के कर्मचारी मौजूद रहेंगे. सोशल ऑडिट से कार्यो में पारदर्शिता पर बल मिलेगा.
रामानुज, निदेशक,डीआरडीए,सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement