गोरेयाकोठी: नबीगंज के ख्वासपुर से सवारी लेकर सीवान आ रही बस को रोकवा कर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की. यह घटना उस समय हुई जब बस गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र से गुजर रही थी. इस घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ, लेकिन उनके मन में भय व्याप्त हो गया. इधर फायरिंग करने के बाद बदमाश फरार हो गये. बस मालिक ने इस घटना की सूचना एसडीपीओ व गोरेयाकोठी थानाप्रभारी को दी है. बता दें कि लकड़ी नबीगंज प्रखंड के ख्वासपुर बाजार से रोज की भांति एक बस 29 पी 1907 शनिवार को भी लगभग दो दर्जन से अधिक सवारी को लेकर सीवान के लिए रवाना हुई. बस शहर के वर्मा ट्रांसपोर्ट की थी. बस जैसे ही गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के जुमन छपरा व पहलेजपुर के बीच पहुंची अचानक दो अज्ञात बस के सामने आकर खड़े हो गये. बस चालक कुछ समझ पाता. इतने में उन्होंने हथियार निकाल फायर झोंक दिया. शीशे को तोड़ते हुइ गोली बस के केबिन में फंस गयी. इधर फायर करने के बाद दोनों अज्ञात बदमाश फरार हो गये. गोली चलने की आवाज सुनते बस में अफरा-तफरी व चीख-पुकार मच गयी. चालक ने इसकी सूचना मालिक धर्मेद्र कुमार वर्मा उर्फ मुन्ना वर्मा को दी. उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी एसडीपीओ एमके बसंत्री व स्थानीय थानाध्यक्ष रवींद्र मोची को दी और घटना स्थल के लिए रवाना हो गये.
ृ उन्होंने गोली कांड के बाद सहमे यात्रियों को समझा-बुझा कर सीवान भिजवाया. इस घटना के संबंध में मालिक ने कहा कि उक्त घटना मेरे व्यवसाय व राजनीतिक विरोधियों ने करायी है. घटना के बाद उनके सीवान स्थित आवास पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है. यही नहीं घटना के बाद अन्य बस मालिकों में डर समा गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना स्थल पर जाने के बाद स्थानीय लोगों ने भी गोली चलने की बात कही. पुलिस जांच कर रही है. शीघ्र ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.