भगवानपुर हाट: थाना क्षेत्र के पनियाडीह गांव में दहेजलोभियों ने एक विवाहिता को जहर देकर मार डाला. ससुरालवाले कई दिनों से बिजनेस करने के लिए एक लाख रुपये की मांग उसके मायके वालों से कर रहे थे. मांग न पूरी होने पर उन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया. मृतका के भाई के आवेदन पर पुलिस ने सास, ससुर व पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बता दें कि सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के गौरी गांव निवासी मुकेश सिंह ने पुलिस को दिये आवेदन में लिखा है कि मेरी बहन पुतुस देवी (25) की शादी वर्ष 2011 में भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के पनियाडीह गांव निवासी रामनारायण सिंह के पुत्र धर्मेद्र सिंह के साथ हुई थी.
शादी के बाद मेरी बहन ससुराल में खुशी के साथ गुजर-बसर कर रही थी. इसी बीच ससुरावाले दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगे. जिसकी सूचना उसने मुङो व परिजनों को दी. हाल ही के कुछ दिनों में मेरी बहन के ससुरालवाले व्यवसाय के लिए एक लाख रुपये की डिमांड करने लगे. और वह इसके लिए मेरी बहन को प्रताड़ित करने लगे. इससे आजिज आकर मेरी बहन ने विरोध करते हुए मायके से रुपये न मांगने की बात कही. इसी बात से खार खाये बहन की सास, ससुर व पति ने उसे जहर देकर मार डाला. पुलिस ने मृतका के भाई के आवेदन पर ससुर रामनारायण सिंह, सास चंदा देवी व पति धर्मेद्र सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस मामले में आरोपित भैंसुर सुरेश सिंह अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है. इस संबंध में थानाप्रभारी आशीष मिश्र ने कहा कि मृतका के भाई आवेदन पर पुलिस ने सास, ससुर व पति को गिरफ्तार कर लिया है.