19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इबादत का सबाब हजार साल के बराबर : शमशाद

फोटो- 11 बड़हरिया के फजले दादा का मजार. रंग बिरंगी रोशनियों से सजाये गये थे कब्रगाह व मसजिदबड़हरिया . पूरे प्रखंड में शबे बरात को लेकर मुसलमान भाइयों ने रात भर इबादत की व दुआ मांगी. विदित हो कि शब-ए-बरात के मौके पर सभी मसजिदों, मजारों, कब्रिस्तानों को सजाया गया था. इसके तहत बड़हरिया पुरानी […]

फोटो- 11 बड़हरिया के फजले दादा का मजार. रंग बिरंगी रोशनियों से सजाये गये थे कब्रगाह व मसजिदबड़हरिया . पूरे प्रखंड में शबे बरात को लेकर मुसलमान भाइयों ने रात भर इबादत की व दुआ मांगी. विदित हो कि शब-ए-बरात के मौके पर सभी मसजिदों, मजारों, कब्रिस्तानों को सजाया गया था. इसके तहत बड़हरिया पुरानी बाजार के फजले दादा के मजार को रंग बिरंगी रोशनियों से सजाया गया, जहां रात भर मुसुलम जायरीन ने इबादत की व दुआएं मांगी. जायरीनों ने फातिमा पढ़ कर शेरनी बांटी. प्रखंड के शफी छपरा,महबूब छपरा, सुरहिया, यमुनागढ़ स्थित कब्रिस्तान, तेतहली, लौवान, लकड़ी दरगाह सहित दर्जनों कब्रिस्तानों को सजाया गया था. वहीं फजले दादा का मजार आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. इसकी कमेटी के अध्यक्ष शब्बीर खान, सचिव डॉ अमीरूल हक, कोषाध्यक्ष लियाकत अली आदि ने जायरिनों के लिए इबादत करने व बैठने के संसाधन मुहैया करा रखे थे. बताते हैं कि इस रात भर की इबादत का सबाब हजार साल की इबादत के बराबर होता है. मौलाना शमशाद ने बताया कि इस रात में कब्रिस्तान जा कर अपने पुरुखों को याद किया जाता है. हसनपुरा संवाददाता के अनुसार प्रख्ंाड के उसरी बुजुर्ग, उसरी खुर्द, हसनपुरा, अरंडा, नवादा, सेमरी, शेखुपुरा, लहेजी, खाजेपुर, निजामपुर, जलालपुर, रजनपुरा, मंद्रापाली में मुसलिम समुदायों द्वारा मंगलवार की रात्रि पूर्वजों की कब्र पर जाकर मोमबत्ती और अगरबतियों जला कर दुआ मांगी व इबादत की.इस दौरान जगह-जगह मसजिदों, कब्रगाहों की साज-सजावट की गयी थी.कई गांवों में लोग रात भर मिलाद शरीफ में शामिल हुए. वहीं महिलाओं ने अपने-अपने घरों में कुरआन की तिलावत व नमाज अता की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें