23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूर की बेटी ने तृतीय स्थान लाकर जिले का नाम किया रोशन

मिठाई खिला कर बबिता को दी बधाईफोटो.05- बबिता को मिठाई खिलाते कॉलेज के प्राचार्य व अन्य.हसनपुरा/आंदर . आंदर प्रख्ंाड के मसूसहां गांव निवासी रामायश मांझी की पुत्री बबिता कुमारी मांझी ने इंटर आर्ट्स की परीक्षा में कुल 381 अंक लाकर जिले में तीसरे स्थान प्राप्त कर जिले और गांव का नाम रोशन किया है. इस […]

मिठाई खिला कर बबिता को दी बधाईफोटो.05- बबिता को मिठाई खिलाते कॉलेज के प्राचार्य व अन्य.हसनपुरा/आंदर . आंदर प्रख्ंाड के मसूसहां गांव निवासी रामायश मांझी की पुत्री बबिता कुमारी मांझी ने इंटर आर्ट्स की परीक्षा में कुल 381 अंक लाकर जिले में तीसरे स्थान प्राप्त कर जिले और गांव का नाम रोशन किया है. इस उपलब्धि पर रविवार को सेंट्रल स्कूल सह इंटर कॉलेज गौरा रोड आंदर के प्राचार्य व अन्य सभी शिक्षकों ने बबिता को मिठाई खिला कर बधाई देते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. बबिता दो भाई व दो बहनों में तीसरे नंबर है. बबिता ने प्रोफेसर बनने की इच्छा जाहिर की है. बबिता ने बताया कि प्रत्येक दिन सुबह-शाम पांच घंटे परिश्रम करने के बाद इस मंजिल हासिल किया. इसके पिता गांव में मजदूरी करते है तथा मां विमलावती घर पर रहती हैं. बेटी को जिले में तृतीय स्थान पाने पर मसूदहां गांव के लोगों को काफी प्रसन्नता है. प्राचार्य कुमारी निर्मला यादव व प्रबंधक गजाधर प्रसाद यादव ने बताया कि बबिता शुरू से ही मेधावी थी. बधाई देने वाले शिक्षकों में फैज अनवर सिद्दीकी, चंदन कुमार पांडेय, रवि कुमार शर्मा, सरिता कुमारी यादव, कृष्णा कुमार, रामकुमार यादव, शैलेंद्र कुमार मांझी, रविकांत यादव तथा बृज मोहन राम आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें