21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में जाम की समस्या को दूर करने के लिए बनी योजना

महाराजगंज : 27 मई को ‘जाम से लोगों को हो रही परेशानी’ शीर्षक से खबर को प्रभात खबर ने प्रमुखता से छापा था. एसडीओ अखिलेश कुमार ने खबर पर संज्ञान लिया. शुक्रवार को अपराह्न् अनुमंडल कार्यालय में अधिकारियों व गण्यमान्य लोगों के साथ बैठक की. बैठक में जाम की समस्या से निबटने व गौशाला के […]

महाराजगंज : 27 मई को ‘जाम से लोगों को हो रही परेशानी’ शीर्षक से खबर को प्रभात खबर ने प्रमुखता से छापा था. एसडीओ अखिलेश कुमार ने खबर पर संज्ञान लिया. शुक्रवार को अपराह्न् अनुमंडल कार्यालय में अधिकारियों व गण्यमान्य लोगों के साथ बैठक की.
बैठक में जाम की समस्या से निबटने व गौशाला के बेहतर संरक्षण के संबंध में चर्चा की गयी. बैठक में वाहन मालिक व अधिकारियों की राय पर छोटी गाड़ियों को राजेंद्र चौक स्थित जिला पर्षद के कैंपस में लगाने पर सहमति बनी. सड़क अतिक्रमण करने वालों को स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने की बात की गयी, नहीं हटाने पर प्रशासन बल का प्रयोग कर अतिक्रमण हटायेगा.
इसकी जिम्मेवारी महाराजगंज सीओ व थानाप्रभारी को दी गयी. वहीं लोगों की राय पर शहर में राजेंद्र चौक से थाना रोड होते हुए दरौंदा जानेवाले मुख्य मार्ग पर दिन में 8 बजे सुबह से रात 8 बजे तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने पर सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया. वहीं शहर के रामलखन सिंह मोड़ स्थित गौशाला के रख-रखाव पर चर्चा की गयी. गौशाला मद में जमा आठ लाख रुपये से दुधारूगाय की खरीद कर गौशाला मेंटेनेंस पर खर्च करने की बात कही गयी.
पशुओं के चारा,दाना का प्रबंध कमेटी के जिम्मे होगा. बैठक में डीसीएलआर राजीव कुमार, बीडीओ रवि कुमार, सीओ रवि राज, थानाप्रभारी रजनीकांत, पशु चिकित्सक एके मिश्र, इंजीनियर सुरेंद्र सिंह, प्रो अभय कुमार सिंह, शक्तिशरण प्रसाद, पप्पू सिंह, संजय कुमार सिंह, नागेश्वर सिंह समेत अन्य लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें