बिना ड्रेस के गर्भवती महिला मरीज को दिखाने गयी थी आशा सीवान . सदर प्रखंड के अमलोरी गांव की आशा मीना देवी को शुक्रवार को महिला डॉक्टर ने ड्रेस में नहीं आने पर धक्का देकर अपने केबिन से बाहर कर दिया. आशा मीना देवी ने बताया कि उसे मालूम नहीं था कि उपाधीक्षक ने ड्रेस में आने के लिए नोटिस निकाला है. उसने बताया कि वह नौ दिन पहले तबीयत खराब होने पर दिखाने के लिए आयी थी. करीब नौ बजे वह एक गर्भवती महिला को दिखाने के लिए सदर अस्पताल आयी. उसने बताया कि जब उसने परचा लेकर डॉक्टर के केबिन में प्रवेश किया, तो डॉ सुजाता आग)बबूला हो गयीं तथा धक्का देते हुए केबिन से बाहर कर दिया. उसने बताया कि दरवाजे के फाटक से उसके सीने पर चोट भी लगी. उसने बताया कि वह शिकायत करने के लिए सीएस के पास गयी, लेकिन सीएस नहीं थे. वह कल सीएस को अपनी शिकायत सौंपेगी. डॉ सुजाता का एक सप्ताह के अंदर किसी आशा से उलझने का यह दूसरा मामला है. वहीं डॉ सुजाता ने आशा के आरोप को गलत बताया है.गरमी से वाहन चालक ने दम तोड़ासीवान . शुक्रवार की अपराह्न करीब पांच बजे राजेंद्र पथ के टुन-टुन बाबू पेट्रोल पंप के समीप गरमी के कारण एक वाहन चालक की मौत हो गयी. मृत चालक सुरेश श्रीवास्तव गोरेयाकोठी थाने के लाका टोला गांव का रहने वाला था. स्थानीय लोगों ने बताया कि वह बीबीसी पब्लिक स्कूल की गाड़ी चलाता था. छुट्टी होने के कारण वह घर पर रहता था. आज किसी काम से घर से सीवान आया था.सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
BREAKING NEWS
महिला डॉक्टर ने आशा को धक्का दे बाहर निकाला
बिना ड्रेस के गर्भवती महिला मरीज को दिखाने गयी थी आशा सीवान . सदर प्रखंड के अमलोरी गांव की आशा मीना देवी को शुक्रवार को महिला डॉक्टर ने ड्रेस में नहीं आने पर धक्का देकर अपने केबिन से बाहर कर दिया. आशा मीना देवी ने बताया कि उसे मालूम नहीं था कि उपाधीक्षक ने ड्रेस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement