23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक में 868 सीटों पर होता है नामांकन

प्रभात खबर छात्रों के हित को ध्यान में रख कर इंटर साइंस व कॉमर्स का परिणाम घोषित होने के बाद महाविद्यालयों सहित अन्य विषयों की वस्तु स्थिति की जानकारी देने सहितशिक्षकों की स्थिति के बारें में भी जानकारी देने का प्रयास कर रहा हैं. इस अभियान की दूसरे कड़ी में आज विद्या भवन महिला महाविद्यालय […]

प्रभात खबर छात्रों के हित को ध्यान में रख कर इंटर साइंस व कॉमर्स का परिणाम घोषित होने के बाद महाविद्यालयों सहित अन्य विषयों की वस्तु स्थिति की जानकारी देने सहितशिक्षकों की स्थिति के बारें में भी जानकारी देने का प्रयास कर रहा हैं. इस अभियान की दूसरे कड़ी में आज विद्या भवन महिला महाविद्यालय के बारे में छात्रों को अवगत कराने का प्रयास किया जा रहा है.
सीवान : जिले में महिलाओं की उच्च शिक्षा के लिए स्थापित विद्या भवन महिला कॉलेज में स्नातक में इस वर्ष 868 सीटों पर नामांकन होना है. इस महाविद्यालय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई नहीं होती है, जिसका कसक स्नातक करने वाली छात्रओं को रहती है.
स्नातक में नामांकन के लिए अगले सप्ताह से आवेदन फॉर्म मिलने की उम्मीद है. महाविद्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्व विद्यालय द्वारा इंटर का संपूर्ण परिणाम घोषित हो जाने के बाद नामांकन के लिए तारीख की घोषणा की जायेगी. महाविद्यालय में शिक्षकों के कुल आवंटित पद प्राचार्य को लेक र 30 हैं.
वर्तमान समय में कुल 14 शिक्षक ही कार्यरत हैं, जिनमें हिंदी, इतिहास, दर्शनशास्त्र, गृह विज्ञान, भूगोल, साइकोलॉजी, उर्दू, अंगरेजी, जुलॉजी, गणित, भौतिकी व रसायन शास्त्र में एक-एक शिक्षक कार्यरत हैं. वहीं राजनीति विज्ञान, संगीत, बॉटनी व संस्कृत में एक भी शिक्षक नहीं हैं. व्यावसायिक विषयों की पढ़ाई यहां नहीं होती है. गृह विज्ञान व संगीत विषय की पढ़ाई स्नातक स्तर पर जिले में सिर्फ इसी महाविद्यालय में होती है. प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई यहां नहीं होती है.
एक नजर सीटों की संख्या पर : महाविद्यालय में स्नातक में नामांकन के लिए इतिहास व साइकोलॉजी में 104 सीटों का आवंटन है. जबकि जुलॉजी में 64, बॉटनी में 32, हिंदी में 64, अंगरेजी में 32, संस्कृत में 32, उर्दू में 32, अर्थशास्त्र में 70, दर्शन शास्त्र में 32, राजनीति विज्ञान में 70, गृह विज्ञान में 104 व संगीत में 32 सीटें आवंटित हैं.
इन विषयों में होती है मारा-मारी : इतिहास, राजनीति शास्त्र,साइकोलॉजी, गृह विज्ञान व उर्दू विषयों में हर साल नामांकन के लिए मारा-मारी होती है. इन विषयों में नामांकन से बहुत से छात्र हर वर्ष वंचित हो जाते हैं. इससे उन्हें काफी मायूसी का सामना करना पड़ता है.
क्या कहते हैं प्राचार्य
विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी के बारे में पत्र भेजा गया है. नामांकन के लिए सूचना विश्वविद्यालय द्वारा जारी की जाती है. इंटर का संपूर्ण रिजल्ट आने के बाद ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. अगले सप्ताह से फॉर्म मिलना शुरू हो जायेगा.
डॉ चंदा कुमारी, प्राचार्य विद्या भवन महिला महाविद्यालय, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें