दरौंदा/सिसवऩ : प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेंद्रनाथ धाम के पूरब टीका बाबा स्थान परिसर में होने वाले नौ दिवसीय श्रीरुद्र महायज्ञ को लेकर मंगलवार को आयोजनकर्ता व मंदिर के पुजारी श्रीश्री 108 श्री शिवपूजन ब्रह्मचारी जी महाराज के नेतृत्व में कलशयात्रा निकाली गयी़
इसमें मेंहदार गांव सहित ग्रामीण इलाकों से लोग शामिल हुए. कलशयात्रियों ने मेंहदार सरोवर से जलभरी की और यज्ञ स्थल पर पहुंचे़ वहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश को स्थापित किया गया़ कलशयात्रा में दरौंदा की जदयू विधायक कविता कुमारी, जदयू नेता अजय सिंह, मुखिया सुदर्शन महतो, शंभु महतो, जगनारायण प्रसाद, बबन महतो, सुरेंद्र सिंह, अवधेश यादव, शिवकुमार पंडित, भुवनेश्वर महतो, सुनील भारती, संजय यादव, राजीव महतो समेत अन्य लोग शामिल थ़े
हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को ले निकली कलशयात्रा : असांव . प्रखंड क्षेत्र के आंदर नीमिया पोखरा स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में नौ दिवसीय हनुमत प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ के लिए मंगलवार को कलशयात्रा निकाली गयी़.
इसमें आसपास के गांव की करीब 4001 कन्याएं शामिल हुईं. कलशयात्रा डाथी-घोड़ों के साथ यज्ञ स्थल से गौरा रोड, असांव बाजार होते हुए दाहा नदी तट पहुंची, जहां पूजन के बाद जल भर कर पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंची और महायज्ञ की शुरुआत हुई.
यज्ञाचार्य पं चंद्रिका पांडेय महाराज ने बताया कि 19 से 27 मई तक चलने वाले इस महायज्ञ में प्रतिदिन सत्संग, प्रवचन व रात्रि में वृंदावन से आये कलाकारों द्वारा रासलीला का मंचन किया जायेगा. मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष अशोक राजभर, सुनील कुमार प्रसाद, सुभाष प्रसाद, मुखियापति कन्हैया प्रसाद, उपमुखिया संतोष प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थ़े
बड़हरिया में आज निकलेगी कलशयात्रा
बड़हरिया . प्रखंड के प्राणपुर गांव में नवनिर्मित दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को कलशयात्रा निकाली जायेगी. यज्ञ समिति के अध्यक्ष अवधेश मिश्र ने बताया कि 21 मई को मंडप प्रवेश, 23 मई को प्राणप्रतिष्ठा व 24 मई को पूर्णाहुति होगी.
श्री मिश्र ने बताया कि कलशयात्रा प्राणपुर से निकलेगी व औराई स्थित बाण गंगा में जल भराव होगा. इस अवसर पर नागेंद्र मिश्र, मिथिलेश मिश्र, दीनानाथ मिश्र, मनोज मिश्र, उपेंद्र मिश्र, दिनेश यादव, किशुन चौधरी आदि उपस्थित थे.