सीवान : सहायक सराय थाना क्षेत्र के सीवान बसंतपुर मुख्य पथ पर माहपुर गांव के नजदीक बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार कर दलित युवक दल्लू बंसफोर की हत्या कर दी.
युवक बाइक से सीवान से तरवारा जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने बाइक रोक कर उससे बातचीत की और उसके सिर में गोली मार कर तरवारा भाग गये. दल्लू बंसफोर जीवी नगर थाना क्षेत्र के चौधरी पट्टी तरवारा में रहता था. मृतक सूअर खरीद-बिक्री का कार्य करता था.