23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेबसाइड से छात्रों को मिलने लगीं महत्वपूर्ण जानकारियां

सीवान : शहर के डीएवी पीजी कॉलेज में गत सप्ताह समाप्त हुई 11 वीं की आंतरिक परीक्षा के कार्यक्रम की जानकारी के लिए मुकेश को कॉलेज आने की जरूरत नहीं हुई. उसने कॉलेज की वेबसाइड खोली और सारी जानकारियां इकट्ठी कर लीं. यह सब संभव हो पाया है कॉलेज की अपनी वेबसाइड होने के कारण. […]

सीवान : शहर के डीएवी पीजी कॉलेज में गत सप्ताह समाप्त हुई 11 वीं की आंतरिक परीक्षा के कार्यक्रम की जानकारी के लिए मुकेश को कॉलेज आने की जरूरत नहीं हुई. उसने कॉलेज की वेबसाइड खोली और सारी जानकारियां इकट्ठी कर लीं. यह सब संभव हो पाया है कॉलेज की अपनी वेबसाइड होने के कारण. एक लंबे अरसे के बाद इस कॉलेज की वेबसाइड ने काम करना शुरू किया है.
सबसे पहले पूर्व प्राचार्य पीएन पाठक के कार्यकाल में वेबसाइड की शुरुआत हुई थी, लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया गया. इधर, नैक से मान्यता प्राप्त करने के लिए भी कॉलेज की अपनी वेबसाइड होना जरूरी है, जिसकी महत्ता को महसूस करते हुए 31 दिसंबर को प्राचार्य का पद भार ग्रहण करने के साथ ही डॉ अजय कुमार पंडित ने इस पर काम करना शुरू कर दिया था.
मिल रहीं सभी जानकारियां : जिले का महत्वपूर्ण महाविद्यालय होने के कारण इसको हमेशा अप डेट रहना जरूरी है. इस महाविद्यालय से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 10 हजार के करीब छात्र सीधे तौर पर जुड़े हैं.
प्राचार्य डॉ अजय कुमार ने बताया कि जब से वेबसाइड ने काम करना शुरू किया है तब से महाविद्यालय के छात्रों को काफी सुविधा हो रही है. श्री कुमार ने बताया कि परीक्षा कार्यक्रम सहित फीस व फॉर्म भरने की सभी जानकारियों को अपडेट रखा गया है. उन्होंने बताया कि डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.डीएवीपीजीकॉलेज.इन पर सभी जानकारियां उपलब्ध हैं.
नैक से मान्यता लेने में होगी कारगर : नैक से मान्यता लेने के लिए भी कॉलेज की वेबसाइड होना जरूरी है. इधर महाविद्यालय प्रशासन ने नैक से मान्यता लेने के तैयारियां शुरू कर दी हैं. क्योंकि जब तक आधारभूत संरचना सहित अन्य सुविधाएं नहीं होंगी, तब तक मान्यता नहीं मिल सकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें