महाराजगंज : अंचल के सीओ संतोष कुमार के स्थानांतरण के बाद नये सीओ रवि कुमार ने बुधवार को अपना पदभार ग्रहण किया. ज्ञात हो संतोष कुमार का स्थानांतरण पटना सहकारिता विभाग में हुआ है. वहीं वर्तमान सीओ रवि कुमार दरौली में सीआइ के पद पर पदस्थापित थे.
नये स्थानांतरण में महाराजगंज प्रखंड में तीन रवि नाम के अधिकारियों का पदस्थापन हुआ है, जिसमें महाराजगंज के सीओ रवि कुमार प्रभारी सीओ बनाये गये हैं. महाराजगंज के नव पदस्थापित बीडीओ रवि कुमार बुधवार को पदभार ग्रहण करेंगे. वहीं पूर्व से महाराजगंज के एमओ रवि कुमार पदस्थापित हैं