सीवान. सोमवार को नियोजित शिक्षकों ने परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले जेल भरो आंदोलन कार्यक्रम किया. इस दौरान संघ के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार अकेला व महासचिव रामपृत विद्यार्थी के नेतृत्व में शिक्षक सड़क पर उतर गये और सरकार विरोधी नारे लगाये. इस दौरान शिक्षकों ने अपनी गिरफ्तारी दी. शिक्षकों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उन्हें राजेंद्र उद्यान में खबर प्रेषण तक रखा था. इस मौके पर संघ के अध्यक्ष ने कहा कि सरकार हाइकोर्ट का डर दिखा कर शिक्षकों को डराने का प्रयास कर रही है. पर नियोजित शिक्षक अब किसी से डरने वाले नहीं हैं. सरकार ने हर समय शिक्षक व संघों के साथ धोखा दिया है. जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक आंदोलन चलता रहेगा. शिक्षकों ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद प्रशासन द्वारा शिक्षकों को पानी एवं नाश्ता भी नहीं दिया गया और न ही शौचालय की व्यवस्था की गयी थी. 30 शिक्षकों का मानदेय काटा सिसवन . बीइओ गुलाम सरवर ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 30 शिक्षकों का मानदेय काट दिया गया है. उन शिक्षकों का मानदेय काटा गया है, जो अप्रैल माह में जांच के दौरान अपने विद्यालय से गायब पाये गये थे.
शिक्षकों ने दी अपनी गिरफ्तारी
सीवान. सोमवार को नियोजित शिक्षकों ने परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले जेल भरो आंदोलन कार्यक्रम किया. इस दौरान संघ के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार अकेला व महासचिव रामपृत विद्यार्थी के नेतृत्व में शिक्षक सड़क पर उतर गये और सरकार विरोधी नारे लगाये. इस दौरान शिक्षकों ने अपनी गिरफ्तारी दी. शिक्षकों को गिरफ्तार करने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement