बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा बाबू हाता गांव जामो . दो परिवारों के भूमि विवाद की ऐसी अफवाह फैला कि घटना स्थल तुरंत ही पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. तीन थानों के पुलिस इंस्पेक्टर तथा वज्र वाहन के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गये. बाद में पता चला कि मामूली विवाद को जानबूझ कर तूल देने का प्रयास किया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबू हाता गांव में फूल मोहम्मद मियां अपने खेत स्थित बांध कटवा रहे थे कि उसी गांव के रामाधार कुशवाहा व उनके पुत्र कन्हैया कुशवाहा तथा अमर कुशवाहा फूल मोहम्मद मियां के साथ मारपीट करने लगे. इसी बीच इस बात की सूचना किसी ने पुलिस अधीक्षक को दे दी कि गांव में तनाव कायम हो गया है. सूचना पाकर मुख्यालय से मुफस्सिल थानाप्रभारी विनय कुमार सिंह, इंस्पेक्टर ललन कुमार, वज्र वाहन तथा बड़ी संख्या में पुलिस बल बड़हरिया थाने के सहायतार्थ भेज दिये गये. थानाध्यक्ष एलएन महतो ने बताया कि घटना स्थल बाबू हाता में कोई तनाव नहीं है. मारपीट करने तथा अफवाह फैलाने वालों पर मामला दर्ज कर लिया गया है तथा रामाधार कुशवाहा को पकड़ लिया गया है. वहीं दो नामजद कन्हैया कुशवाहा और अमर कुशवाहा फरार हैं.
अफवाह से प्रशासन हुआ परेशान
बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा बाबू हाता गांव जामो . दो परिवारों के भूमि विवाद की ऐसी अफवाह फैला कि घटना स्थल तुरंत ही पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. तीन थानों के पुलिस इंस्पेक्टर तथा वज्र वाहन के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गये. बाद में पता चला कि मामूली विवाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement