26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव में लेंगे बदला

सीवानः सीवान के गांधी मैदान में शनिवार को भाजपा द्वारा आयोजित विश्वासघात के खिलाफ जनाक्रोश सभा में चहुंओर उत्सव जैसा माहौल था. भाजपा के कार्यकर्ताओं व समर्थकों में गजब का उत्साह दिख रहा था. ढोल-मजीरा, ताशा आदि की धुन पर नाचते-गाते भाजपा के कार्यकर्ता दूर-दराज के इलाकों से गांधी मैदान में आते दिख रहे थे. […]

सीवानः सीवान के गांधी मैदान में शनिवार को भाजपा द्वारा आयोजित विश्वासघात के खिलाफ जनाक्रोश सभा में चहुंओर उत्सव जैसा माहौल था. भाजपा के कार्यकर्ताओं व समर्थकों में गजब का उत्साह दिख रहा था. ढोल-मजीरा, ताशा आदि की धुन पर नाचते-गाते भाजपा के कार्यकर्ता दूर-दराज के इलाकों से गांधी मैदान में आते दिख रहे थे. सम्मेलन स्थल पर कार्यकर्ताओं व भाजपा पदाधिकारियों का अनुशासन भी देखते बन रहा था. पूर्वाहन 11 बजे से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ और विश्वासघात के खिलाफ जनाक्रोश सभा की अध्यक्षता और संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो अभिमन्यु कुमार सिंह ने किया. अपने अध्यक्षीय संबोधन में ही उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं व समर्थकों में उत्साह भरा. वहीं उपस्थित हजारों की भीड़ को मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के संबोधन के पूर्व श्रम संसाधन विभाग के पूर्व मंत्री जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, पूर्व मत्स्य व पशुपालन विभाग के मंत्री गिरिराज सिंह, पूर्व पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, युवा भाजपा नेता सह विधान पार्षद मनोज कुमार सिंह, कन्हैया रजवार, संजय चंद्रवंशी, जनक सिंह, गोपाल नारायण सिंह, राधामोहन सिंह, प्रो. राजदेव सिंह, भाजपा विधायक आशा पाठक, भूमेंद्र नारायण सिंह उर्फ चुन्नु बाबू, रघुनाथपुर विधायक विक्रम कुंवर, सदर विधायक व्यासदेव प्रसाद, तरैया विधायक जनक सिंह आदि ने अपने संबोधनों से कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते रहे और उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किये गये विश्वासघात का बदला आगामी लोकसभा चुनाव में लेने की अपील की. इसके पूर्व उप मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष के मंच पर पहुंचने पर फूलों का हार पहना कर उपसभापति कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह, संजय पांडेय, जयप्रकाश गुप्ता, दीपक तिवारी, धर्मेंद्र मिश्र, रिंकू उपाध्याय, आनंद सिंह, डब्ल्यू तिवारी, प्रमील कुमार गोप, प्रदीप कुमार रोज, उदेश्वर सिंह, अनिल गिरि, अनिल तिवारी, राहुल तिवारी, योगिंदर सिंह, माधुरी द्विवेदी, ललन राय, अनामिका श्रीवास्तव, इंदू सिंह, विश्वकर्मा चौहान, अवधेश श्रीवास्तव, अजय वर्मा, राजेश श्रीवास्तव, अमित कुमार सोनू, पूर्व जिलाध्यक्ष रामाकांत पाठक, विजय सिंह, डॉ देवरंजन आदि ने जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर ब्रजेश राय, तारा मिश्र, हरेंद्र तिवारी, जगदीश तिवारी, संजय सिंह, आंदर के त्रिलोकी सिंह, बृजमोहन सिंह, मैरवा के प्रभुजी जायसवाल आदि उपस्थित थे.

लग रहे थे मोदी जिंदाबाद के नारे

भाजपा की जनाक्रोश सभा को लेकर पूरा शहर भगवा रंग में रंग चुका था, चहुंओर भाजपा के बैनर पोस्टर, तोरणद्वार और पताके लहराते दिखाई दे रहे थे. पूरा गांधी मैदान भाजपा कार्यकर्ताओं से भरा पड़ा था. सभी लोग अपने चहेते नेता को देखने को आतुर थे.

मनोज सिंह के नारे से गूंजा पंडाल

जनाक्रोश सभा में जब मंच पर पूर्व मुख्य मुख्यमंत्री पहुंचे तो कार्यकर्ता नारे लगाने लगे कि हमारा सांसद कैसा हो तो मनोज सिंह जैसा हो. नारेबाजी इतनी तेज थी भाषण में व्यवधान उत्पन्न हो रहा था. मंच से कई बार मनोज सिंह ने कार्यकर्ताओं को हाथ उठा कर शांत रहने का संकेत दिया, लेकिन उनका उत्साह व नारेबाजी और तेज होती जा रही थी. अंत में मनोज सिंह ने मंच से नीचे आकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए शांत कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें