मामला 34540 कोटि वाले शिक्षकों के तबादले का सीवान . जिले में 34540 कोटि वाले शिक्षकों के स्थानांतरण का मामला अधर में दिखायी पड़ रहा है. इस कोटि के शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया को मार्च माह तक हर हाल में पूरा कर लेना था, जिसकी शुरुआत जनवरी, 2015 में की गयी थी़ आवेदन करने की अंतिम तिथि सात फरवरी थी़ इसके बाद नौ फरवरी तक सूची को निदेशक प्राथमिक शिक्षा को भेज देना था़ इधर, तबादले की डेड लाइन समाप्त होने के एक माह बाद भी इस प्रक्रिया में कोई कार्रवाई नहीं होने से उन शिक्षकों में निराशा है, जिन्होंने इसके लिए आवेदन किया है़ जिले में कुल 218 शिक्षकों द्वारा अंतर जिला स्थानांतरण के लिए आवेदन किया है़ स्थापना में कार्यरत व स्थानांतरण का काम देख रहे कर्मी एसएन झा ने बताया कि 34540 कोटि के शिक्षकों के आवेदनों की स्क्रूटनी कर निदेशक प्राथमिक शिक्षा को भेज दिया गया है. श्री झा ने बताया कि उच्चाधिकारियों से मिल रही सूचना के आधार पर जून माह में स्थानांतरण की बात सामने आ रही है़इधर, मार्च माह तक तबादला नहीं होने से मार्च में रिक्त पद स्वत: समाप्त माना जाता है़ इस परिस्थिति में जो शिक्षक पहले से मनचाही पोस्टिंग की बात सोच रहे हैं, उन्हें इसका लाभ नहीं मिल पायेगा़ अब अप्रैल के बाद जो सीटें रिक्त होंगी, उन्हीं रिक्त पदों पर शिक्षकों का स्थानांतरण होना संभव हो सकेगा़ स्थानांतरण के लिए शिक्षकों द्वारा आवेदन करते समय एक से तीन स्थानों का ऑप्शन देना था, जिन शिक्षकों का आप्शन एक या ऑप्शन दो में तबादला नहीं हो सका और ऑप्शन तीन में तबादला हो जाता है, तो उन्हें वहां योगदान करना होगा, जिसके बाद उन्हें पांच साल बाद ही तबादले का लाभ मिल सकेगा़
BREAKING NEWS
शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण का मामला अधर में
मामला 34540 कोटि वाले शिक्षकों के तबादले का सीवान . जिले में 34540 कोटि वाले शिक्षकों के स्थानांतरण का मामला अधर में दिखायी पड़ रहा है. इस कोटि के शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया को मार्च माह तक हर हाल में पूरा कर लेना था, जिसकी शुरुआत जनवरी, 2015 में की गयी थी़ आवेदन करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement