सीवान. पेट्रोल व डीजल की कीमत को बढ़ा कर केंद्र सरकार ने यह साबित कर दिया है कि यह सरकार किसानों व आम लोगों की विरोधी है. उक्त बातें कांग्रेस के पूर्व सचिव देवेंद्र कुमार अभय ने कही. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने लोगों को अच्छे दिन आने की बात कही थी, लेकिन दिन-प्रतिदिन महंगाई बढ़ती जा रही है. मोदी सरकार के कार्यकलापों ने किसान विरोधी चेहरा सामने ला दिया है. शिविर में हुई दो सौ मरीजों की जांच सीवान.
सदर प्रखंड के कदम मोड़ बलेथा में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इसमें दंत व मुंह रोग से पीडि़त करीब 200 मरीजों की जांच कर उचित परामर्श दिया गया. इस शिविर में दंत व मंुह रोग विशेषज्ञ डॉ पूजा ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की. शिविर में आये मरीजों को मुफ्त में दवा भी दी गयी. साथ ही कैंसर संबंधी विशेष जानकारी दी गयी. उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों के दांतों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. घटना पर जताया शोक सीवान. नेपाल सहित अन्य देशों में आये भूकंप में मृतकों के प्रति भाजपा नेता दीप नारायण सिंह ने शोक व्यक्त किया है.
उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल की मदद के लिए जो कदम उठाये हैं, वे सराहनीय हैं. उन्होंने कहा कि भूकंप में मरे लोगों को सरकार 10 लाख रुपये मुआवजा दे. निधन पर जताया शोक सीवान.गोपालगंज जिला पर्षद की पूर्व अध्यक्ष उर्मिला पांडेय के निधन पर पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के प्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र पांडेय ने गहरा शोक व्यक्त किया है. शोक व्यक्त करने वालों में धर्मेंद्र पांडेय, वीरेंद्र पांडेय, राधेकांत मिश्र, राजदेव साह व संजय कुशवाहा आदि शामिल हैं.