सीवान : लीबिया में चल रहे गृह युद्ध मे फंसे आंदर प्रखंड के पांच लोग शुक्रवार को सकुशल घर लौट आये.लीबिया स्थित भारतीय दूतावास की मदद से इन लोगों की सुरक्षित वापसी संभव हो पायी. इन्हें विमान से देश वापस लाया गया.
वे सभी लोग दिल्ली से वैशाली एक्सप्रेस से सीवान पहुंचे. श्रम अधीक्षक गणोश कुमार झा ने बताया कि आंदर के मो. सगीर, मो. जाकिर हुसैन, नुरशेद खान, मो. नसीम और आदम अंसारी शुक्रवार को अपने घर लौटे. श्रम अधीक्षक श्री झा ने बताया कि पिछले कई माह के दूतावास कर्मियों के प्रयास के बाद यह सफलता मिल पायी.