सीवान: सरकार द्वारा समान कार्य के लिए समान वेतन नहीं देने के खिलाफ गुरुवार को जिला माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा मशाल जुलूस निकाला गया. इसका नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष बागिंद्र नाथ पाठक ने कया. श्री पाठक ने कहा कि सरकार की हठधर्मिता के कारण शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को बाध्य हैं. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार वेतनमान लागू नहीं करेगी तब तक शिक्षक वर्ग हड़ताल जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य कार्य समिति क ी बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार शुक्रवार से सभी विद्यालयों में अनिश्चित काल के लिये ताला लटका दिया जायेगा. मशाल जुलूस डीएवी उच्च विद्यालय से निकला तथा जेपी चौक पर उसका समापन हुआ. इस मौके पर मनन सिंह, वीरेंद्र कुमार, बाबू लाल यादव, शशि कांत प्रसाद, सतेंद्र सिंह, अनिल कुमार सहित कई शिक्षक उपस्थित थे. शहर में आज कार्यक्रम1. जिला माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा विद्यालयों में तालाबंदी2. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ द्वारा उपवास 3. कचहरी दुर्गा मंदिर में भजन कीर्तन सदर अस्पताल में आज की ओपीडी सामान्य विभाग व इमरजेंसी – डॉ प्रदीप कुमार व डॉ अभिषेक शिशु रोग विभाग- डॉ कालिका सिंहनेत्र रोग विभाग – डॉ अनिल कुमार सिंहप्रसूता विभाग- डॉ शिखा : दंत रोग विभाग- डा सत्य प्रकाश
BREAKING NEWS
माध्यमिक शिक्षक संघ ने निकाला मशाल जुलूस
सीवान: सरकार द्वारा समान कार्य के लिए समान वेतन नहीं देने के खिलाफ गुरुवार को जिला माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा मशाल जुलूस निकाला गया. इसका नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष बागिंद्र नाथ पाठक ने कया. श्री पाठक ने कहा कि सरकार की हठधर्मिता के कारण शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को बाध्य हैं. उन्होंने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement