Advertisement
सौर ऊर्जा से रोशन होगा अस्पताल
24 घंटे मिलेगी बिजली की सप्लाइ, मरीजों व परिजनों को मिलेगी राहत अब जिले के तीन महत्वपूर्ण स्थानों पर शासन द्वारा सोलर प्लेट लगायी जायेगी,जिससे सरकारी कार्यालय व सदर अस्पताल रोशन होंगे. पहले बिजली गुल होने व जेनेरेटर खराब होने का बहाना बनाया जाता था. लेकिन अब सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली की सप्लाइ […]
24 घंटे मिलेगी बिजली की सप्लाइ, मरीजों व परिजनों को मिलेगी राहत
अब जिले के तीन महत्वपूर्ण स्थानों पर शासन द्वारा सोलर प्लेट लगायी जायेगी,जिससे सरकारी कार्यालय व सदर अस्पताल रोशन होंगे. पहले बिजली गुल होने व जेनेरेटर खराब होने का बहाना बनाया जाता था. लेकिन अब सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली की सप्लाइ होगी. इसके लिए दो एजेंसियों ने सोलर प्लेट लगाने का कार्य लिया है.
पहले चरण के तहत सदर अस्पताल में कार्य जल्द ही शुरू हो जायेगा. इसके अलावा समाहरणालय व परिसदन में भी सोलर प्लेट लगायी जायेंगी. यह बिहार रिन्यूएबुल एनर्जी टबोस्टमैन एजेंसी (बीडा) द्वारा लगायी जायेगी.
सरकारी कार्यालयों में भी सौर ऊर्जा से होगी सप्लाइ
काम करने में होगी सहूलियत
सीवान : जिला प्रशासन ने बिजली आपूर्ति बाधित होने पर सदर अस्पताल व अन्य कार्यालयों में मरीजों व लोगों को होने वाली परेशानी से बचने के लिए कदम उठाया है. इसके तहत सदर अस्पताल व अन्य सरकारी कार्यालयों में सौर ऊर्जा से बिजली की आपूर्ति की जायेगी.
सदर अस्पताल में लाइट कट जाने के बाद जेनेरेटर चालू होने में चार से पांच मिनट का समय लगता था, लेकिन सोलर प्लेट लग जाने से अब मरीजों को कुछ ही क्षणों में बिजली की सप्लाइ मिल जायेगी. चिकित्सकों को उस समय इलाज करने में काफी सहूलियत होगी. बिजली नहीं रहने से इमरजेंसी में काफी परेशानी होती थी.
साथ हीं ऑपरेशन थियेटर में भी अब 24 घंटे बिजली मिलेगी. इसके साथ ही प्रसव कक्ष व आइसीयू को भी बिजली की सप्लाइ दी जायेगी. सोलर प्लेट लग जाने से किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी.
समाहरणालय व परिसदन भी होगा जगमग : पहले तो शहर में बिजली के कटने के साथ हीं चारों तरफ अंधेरा छा जाता था. लेकिन इस सोलर प्लेट के लग जाने से समाहरणालय सहित परिसदन भी जगमग रहेगा.
यहां एक मिनट के लिए भी बिजली नहीं कट सकेगी, जिससे जहां कर्मियों को काम करने में सहूलियत होगी वहीं दूसरी ओर चारों तरफ रोशनी मौजूद रहेगी. पहले इन कार्यालयों में जेनेरेटर का सहारा लिया जाता था. वहीं परिसदन में बिजली नहीं होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. अब वहां भी बिजली 24 घंटे मौजूद रहेगी.
जिले में पहली बार कार्यालयों में लग रही सोलर प्लेट: जिले में पहली बार सरकारी कार्यालयों में सोलर प्लेट का प्रयोग किया जा रहा है. अगर यह कार्य सफल रहा तो प्रशासन अन्य कार्यालयों में भी इसको लगाने के लिए विचार करेगा. इसके लग जाने से प्रखंडों के कार्यालयों में भी बिजली गुल होने की समस्या से राहत मिलेगी.
अस्पताल में जल्द ही सोलर प्लेट लगाने का कार्य शुरू हो जायेगा. बिजली कटने पर अब मरीजों व स्वास्थ्यकर्मियों को कोई परेशानी नहीं होगी. सोलर उपकरण आ चुके हैं.जल्द ही परियोजना को पूरा कर लिया जायेगा.
निशांत सागर,प्रबंधक,सदर अस्पताल,सीवान
25 केवीए का होगा पावर
सदर अस्पताल, परिसदन व समाहरणालय में लगने वाली सोलर प्लेट 25 केवीए की होगी, जो पूरे परिसर को बिजली की सप्लाइ देगी. पहले लाइन कटने पर इन कार्यालयों में चार से पांच मिनट तो जेनेरेटर चालू करने में लग जाता था, लेकिन अब इस सोलर प्लेट के लग जाने से तुरंत बिजली की सप्लाइ मिल जायेगी, जिससे स्वास्थ्य कर्मियों व पदाधिकारियों को कार्य करने में सहूलियत होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement