Advertisement
परीक्षा के दौरान 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू
मौलवी व फोकानिया की परीक्षा में 2753 परीक्षार्थी होंगे शामिल बनाये गये पांच परीक्षा केंद्र हर हाल में कदाचार मुक्त व शांतिपूर्वक होगी परीक्षा : एसडीओ सीवान : दो मई से शुरू हो रही मौलवी व फोकानिया की परीक्षा के दौरान केंद्र से सौ मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू रहेगी. परीक्षा का संचालन बिहार […]
मौलवी व फोकानिया की परीक्षा में 2753 परीक्षार्थी होंगे शामिल
बनाये गये पांच परीक्षा केंद्र
हर हाल में कदाचार मुक्त व शांतिपूर्वक होगी परीक्षा : एसडीओ
सीवान : दो मई से शुरू हो रही मौलवी व फोकानिया की परीक्षा के दौरान केंद्र से सौ मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू रहेगी. परीक्षा का संचालन बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा 11 मई तक किया जायेगा.
इस दौरान केंद्र के बाहर पांच या उससे अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं रहेंगे. निषिद्ध क्षेत्र में परीक्षार्थियों एवं परीक्षा से संबंधित अन्य सभी व्यक्तियों को मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण को ले जाने की मनाही रहेगी. परीक्षा के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग नहीं होगा तथा अशांति फैलाने के उद्देश्य से लाठी, भाला, गंड़ासा,छुरा व अन्य घातक हथियारों के साथ चलना वजिर्त होगा. एसडीओ दुर्गेश कुमार ने बताया कि मौलवी व फोकानिया की परीक्षा को हर हाल में कदाचार मुक्त व शांतिपूर्वक संपन्न कराना प्रशासन की जिम्मेवारी है.
उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर कानून विरोधी शक्तियों को सक्रिय नहीं होने दिया जायेगा.बताते चलें कि मौलवी व फोकानिया की परीक्षा के लिए जिले में पांच परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जिनमें आर्य कन्या उच्च विद्यालय, दाऊद मेमोरियल उच्च विद्यालय , वीएम उच्च विद्यालय, ब्रज किशोर उच्च विद्यालय व राज वंशी देवी उच्च विद्यालय शामिल हैं. परीक्षा का संचालन दो पालियों में होगा. पहली पाली सुबह 8.45 बजे से अपराह्न् 12 बजे तक व दूसरी पाली अपराह्न् 1.45 बजे से 5.00 बजे तक आयोजित होगी.
देखने वाली बात यह है कि गत वर्ष आयोजित इस परीक्षा के दौरान बड़े पैमाने पर नकल की सूचना थी. क ई केंद्रों पर विद्यालय प्रशासन द्वारा दबाव में आ कर नकल करायी जा रही थी. इस वर्ष की परीक्षा में कुल 2753 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement