Advertisement
सीवान : नेपाल में फंसे हैं रघुनाथपुर क्षेत्र के सैकड़ों परिवार
पीड़ितों ने मोबाइल से परिजनों को बतायी आपबीती रघनाथपुर (सीवान) : भूकंप से सर्वाधिक प्रभावित नेपाल के काठमांडु शहर में जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों परिवार फंसे हुए हैं और अधिकतर लोग घर वापसी के लिए सरकारी मदद के इंतजार में हैं. ये परिवार काठमांडु समेत अन्य इलाकों में लंबे समय से रह […]
पीड़ितों ने मोबाइल से परिजनों को बतायी आपबीती
रघनाथपुर (सीवान) : भूकंप से सर्वाधिक प्रभावित नेपाल के काठमांडु शहर में जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों परिवार फंसे हुए हैं और अधिकतर लोग घर वापसी के लिए सरकारी मदद के इंतजार में हैं. ये परिवार काठमांडु समेत अन्य इलाकों में लंबे समय से रह रहे हैं. शनिवार को नेपाल में आये भूकंप से इन परिवारों के लोग अपने घरों से बेघर हो गये हैं और तंबू में रहने के लिए मजबूर हैं.
कई के परिजनों से संपर्क हो रहा हैं. तो कई का संपर्क टूट चुका हैं. जिन परिवारों का संपर्क टूट गया है, उनकी चिंता बढ़ती जा रही है. प्रखंड के राजपुर, लगुसा, अमवारी, रघुनाथपुर, सुल्तानपुर, मुरारपट्टी, निखती कला सहित अन्य गांवों के लोग नेपाल में रह कर अपनी जीविका चला कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे. वहीं कई लोगों की तीन से चार पुश्त नेपाल में ही गुजर गयी है. इन परिवारों के सदस्य अब अपने घर लौटने को आतुर हैं.
राजपुर के मधुकर ठाकुर, मनोज ठाकुर, योगेंद्र ठाकुर, पिंटू ठाकुर, शिवजी ठाकुर, रवींद्र ठाकुर, गामा ठाकुर, प्रेमसागर ठाकुर, हरेराम ठाकुर, काशी ठाकुर, लगुसा गांव के हरिशंकर ठाकुर, विजय शंकर ठाकुर, शंभु ठाकुर सहित प्रखंड के सैकड़ों लोग नेपाल में आयी त्रसदी में फंसे हुए हैं.
वहीं रघुनाथपुर के हरिगोविंद ठाकुर का पूरा कुनबा नेपाल में ही वास करता है़ राजपुर निवासी मधुकर ठाकुर ने गांव में पत्नी रेणु देवी को फोन पर बताया कि हमलोग सुरक्षित हैं,लेकिन मकान ध्वस्त हो गया है.उधर, योगेंद्र ठाकुर ने भी अपनी पत्नी रीता देवी को फोन कर सुरक्षित होने की जानकारी दी है.ये सभी लोग भारत आने का इंतजार कर रहे हैं.उन्हें उम्मीद है कि भारत सरकार सुरक्षित वापसी के लिए हर संभव उपाय करेगी.दूसरी तरफ यहां रह रहे उनके परिवार के सदस्य काफी चिंतित हैं.
भूकंपपीड़ितों की मदद के लिए शिक्षक करेंगे भिक्षाटन
हसनपुरा : पड़ोसी देश नेपाल के काठमांडू में पिछले शनिवार और रविवार को आये भयंकर भूकंप के पीड़ितों की मदद के लिए हसनपुरा के संबंधित सभी नियोजित शिक्षकों ने बुधवार को उसरी बाजार और हसनपुरा बाजार में भिक्षाटन कर अजिर्त राशि को प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष में भेजने का निर्णय लिया है, ताकि पीड़ित परिवारों की मदद की जा सक़े
सोमवार को प्रख्ांड स्थित रामवि हसनपुरा में शिक्षक वशिष्ठ राम की अध्यक्षता में संबंधित सभी नियोजित शिक्षकों की एक बैठक की गयी़ बैठक में भूकंप में मरे लोगों की आत्मा की शांति के लिह दो मिनट का मौन रखा गया़ शिक्षकों ने कहा कि सभी शिक्षकों ने अपने पॉकेट मनी को काट कर अधिक-से-अधिक राशि भेजने का निर्णय लिया़ इस मौके पर प्रह्लाद कुमार राम, विजय कुमार दास, परवेज अशरफ, मो निजामुद्दीन, नाहिद आफरीन, आसिफ रजा, प्रभात कुमार सिंह, कुणाल कुमार सिंह, सुशील कुमार पड़ित सहित अन्य सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थ़े
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement