Advertisement
जाग कर लोगों ने गुजारी रात, अफवाहों से रहे परेशान
शनिवार को भूकंप से हुई तबाही के बाद दूसरे दिन रविवार की रात भी दहशत में लोगों ने गुजारी.शहर के गांधी मैदान व डीएवी कैंपस में हजारों की संख्या में लोग शरण लिये रहे. इस बीच भूकंप की अफवाह ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. हर पल लोग दहशत में जी रहे हैं. सीवान […]
शनिवार को भूकंप से हुई तबाही के बाद दूसरे दिन रविवार की रात भी दहशत में लोगों ने गुजारी.शहर के गांधी मैदान व डीएवी कैंपस में हजारों की संख्या में लोग शरण लिये रहे. इस बीच भूकंप की अफवाह ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. हर पल लोग दहशत में जी रहे हैं.
सीवान : लोगों के जेहन से भूकंप की दहशत कम नहीं हो रही है. दहशत के चलते ही पल-पल फैल रही अफवाह लोगों को सर्वाधिक परेशान कर रही है. दहशत का आलम यह रहा कि नयी बस्ती, कचहरी मोहल्ला, महादेवा, अस्पताल रोड, बबुनिया रोड के निवासी बड़ी संख्या में महिला व बच्चों सहित परिवार के सदस्यों के साथ गांधी मैदान में शरण लिये रहे. इनमें से अधिकतर ने पूरी रात जग कर यहां गुजारी.
इसके अलावा डीएवी कैंपस में निराला नगर, राजेंद्र नगर, आनंद नगर, दक्षिण टोला, शुक्ल टोली, पंचमंदिरा मोहल्ला समेत आसपास के लोग तथा वीएमएच परिसर में रामदेव नगर,महादेवा,नयी बस्ती के इलाके लोग बड़ी संख्या में पूरी रात शरण लिये रहे. घर की बुजुर्ग महिलाओं के अलावा बच्चों के बीच व्याप्त भय को देख अन्य लोग भी परेशान रहे. नया किला, फतेहपुर सर्कस मैदान, एमएम कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर बड़ी संख्या में लोग खड़े दिखे.रुक-रुक कर आये भूकंप के झटके के बाद से प्रशासन ने हाइ एलर्ट जारी कर दिया है.
ऐसे में रात भर पुलिस व प्रशासन के वरीय पदाधिकारी गश्त करते रहे. एएसपी अशोक कुमार खुद पुलिस चौकसी का जायजा लेते रहे. प्रशासन ने हादसे के समय खुले स्थान पर रहने की सलाह दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement