27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की निकली कलशयात्रा

फोटो़़़़़़़़़़़़़़़ 03 कलशयात्रा में शामिल महिलाएं व कन्याएं. 1001 कन्याएं व महिलाएं हुईं शामिलहसनपुरा . प्रख्ंाड की लहेजी पंचायत के मंद्रौली गांव स्थित शिव मंदिर में सोमवार को लक्ष्मीनारायण महायज्ञ को लेकर गाजे-बाजे और घोड़ों के साथ 1001 कन्याओं व महिलाओं ने कलशयात्रा निकाली. कलशयात्रा यज्ञ स्थल से पुरैना गांव स्थित शिव मंदिर के प्रांगण […]

फोटो़़़़़़़़़़़़़़़ 03 कलशयात्रा में शामिल महिलाएं व कन्याएं. 1001 कन्याएं व महिलाएं हुईं शामिलहसनपुरा . प्रख्ंाड की लहेजी पंचायत के मंद्रौली गांव स्थित शिव मंदिर में सोमवार को लक्ष्मीनारायण महायज्ञ को लेकर गाजे-बाजे और घोड़ों के साथ 1001 कन्याओं व महिलाओं ने कलशयात्रा निकाली. कलशयात्रा यज्ञ स्थल से पुरैना गांव स्थित शिव मंदिर के प्रांगण से जल भर कर पूरे गांव में भ्रमण करते हुए पुन: यज्ञ स्थल पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ बनारस के विद्वान पंडितों आशुतोष महाराज, नारायण महाराज व हसनपुरा के वरुण मिश्रा द्वारा महायज्ञ का शुभारंभ किया गया़ कलशयात्रा का नेतृत्व कोमल दास, सुभाष बालक महाराज, मुरारी दास, विश्वनाथ दास तथा बबलू बाबा ने किया़ यह महायज्ञ एक सप्ताह तक चलेगा़ यज्ञकर्ता आयोजक मुन्ना यादव हंै तथा इसके आयोजक मंद्रौली गांव के समस्त ग्रामीण है़ महायज्ञ में रामलीला और प्रवचन का भी आयोजन किया गया है़ इस मौके पर मुखिया प्रभुनाथ यादव, स्वामीनाथ राम, महेश यादव, आनंद प्रकाश भगत, नागेंद्र यादव, माधो यादव, डॉ राघव, संजय यादव, रामाज्ञा साह, वीरेंद्र यादव, शैलेंद्र दूबे, शिवजी, साहेबलाल, आनंद शर्मा, जनार्दन यादव, शंभु यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें