28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण

मैरवा. प्रखंड के सेवतपुर पंचायत सचिव नंदलाल राम पर 2012-13 की पेंशन योजनाओं की राशि में अनियमितता व घपला करने के मामला उजागर होने तथा जांच के बाद सीवान जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने उक्त कर्मचारी से स्पष्टीकरण मांगा है़ आइसा व इनौस का चक्का जाम 29 कोसीवान. छात्र नेता जयशंकर की गिरफ्तारी के के […]

मैरवा. प्रखंड के सेवतपुर पंचायत सचिव नंदलाल राम पर 2012-13 की पेंशन योजनाओं की राशि में अनियमितता व घपला करने के मामला उजागर होने तथा जांच के बाद सीवान जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने उक्त कर्मचारी से स्पष्टीकरण मांगा है़ आइसा व इनौस का चक्का जाम 29 कोसीवान. छात्र नेता जयशंकर की गिरफ्तारी के के खिलाफ में आइसा व इनौस द्वारा 29 अप्रैल को नगर में चक्का जाम किया जायेगा. सड़क दुर्घटना के बाद इलाज में लापरवाही के कारण हीं छात्रों व शिक्षक की मौत यह दु:खद है. उक्त बातें इनौस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरजीत कुशवाहा ने बैठक के दौरान कही. उन्होंने कहा कि मुआवजा व अस्पताल व्यवस्था ठीक करने की मांग को लेकर धरना पर बैठे छात्र नेता गिरफ्तारी हुई. जो राजनीति से पीडि़त है. उन पर से फर्जी मुकदमा वापसी को लेकर जेपी चौक पर चक्का जाम किया जायेगा. उन्होंने कहा कि लगातार हो रहे दुर्घटनाओं पर प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. इस मौके पर इनौस जिलाध्यक्ष योगेंद्र यादव, सुजीत कुमार, सुजीत सिंह,अनिल प्रसाद, राजकुमार गुप्ता, मुन्ना प्रसाद, ब्रजेश राम, सुदामा यादव उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें