24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी फाइलों को जलाने के पीछे कोई साजिश तो नहीं?

सदर अस्पताल में ढं़ूढ कर गोपनीय दस्तावेजों को जलायासीवान.सड़क हादसे के बाद उग्र भीड़ के सदर अस्पताल में आगजनी व तोड़-फोड़ का तांडव तकरीबन तीन घंटे तक चलता रहा.यह उपद्रव पुलिस की मौजूदगी में ही चलता रहा. इस दौरान कुछ लोगों ने उपाधीक्षक कार्यालय को विशेष कर निशाना बनाया.गोपनीय फाइलों को निशाना बनाने के पीछे […]

सदर अस्पताल में ढं़ूढ कर गोपनीय दस्तावेजों को जलायासीवान.सड़क हादसे के बाद उग्र भीड़ के सदर अस्पताल में आगजनी व तोड़-फोड़ का तांडव तकरीबन तीन घंटे तक चलता रहा.यह उपद्रव पुलिस की मौजूदगी में ही चलता रहा. इस दौरान कुछ लोगों ने उपाधीक्षक कार्यालय को विशेष कर निशाना बनाया.गोपनीय फाइलों को निशाना बनाने के पीछे किसी की साजिश तो नहीं? यह सवाल दिन भर शहर में चर्चा का विषय बना रहा. सदर अस्पताल पिछले दो वर्ष से फर्जी नियुक्तियों को लेकर चर्चा में रहा है.ममता की बहाली में बड़े पैमाने पर अनियमितता की आखिर आधा दर्जन से अधिक पर गाज गिरी. छह माह पूर्व सिविल सर्जन के आदेश पर कार्रवाई हुई.पोस्टमार्टम रिपोर्ट समेत कई प्रमुख दस्तावेज यहां रखे हुए थे.इसके अलावा कर्मचारियों का सर्विस बुक तथा कर्मचारियों के उपस्थिति को प्रदर्शित करनेवाले अन्य कागजात भी यहां थे.तोड़-फोड़ व आगजनी करने वालों ने पहले यहां लगे सीसीटीवी कैमरे को निशाना बनाया.जिससे की वारदात को अंजाम देनेवालों का कोई साक्ष्य न मिल सके.लोगों में चर्चा रही कि सरकारी फाइलों को जला कर साक्ष्य मिटाने की कोशिश की जा सकती है.जिससे की अनियमितता पर परदा डाला जा सके तथा सभी मामले आग में ही दफन हो जाय.शहर में तेजी से फैले इस अफवाह की जमीनी सच्चाई कितनी है,यह तो जांच का विषय है.फिर भी अफवाहोंे में भी दम होते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें