22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद में दो गुट भिड़े

सीवान: सहायक सराय थाना क्षेत्र के चाप दक्षिण पट्टी निवासी शहाबुद्दीन शाह ने गांव के ही जमुद्दीन शाह व पत्नी समीमु निशा के खिलाफ भाला से मार कर घायल करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जबकि दूसरे गुट के जमुद्दीन शाह ने शहाबुद्दीन शाह व अबिबुद्दीन शाह के खिलाफ कुल्हाड़ी से मार कर घायल करने […]

सीवान: सहायक सराय थाना क्षेत्र के चाप दक्षिण पट्टी निवासी शहाबुद्दीन शाह ने गांव के ही जमुद्दीन शाह व पत्नी समीमु निशा के खिलाफ भाला से मार कर घायल करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जबकि दूसरे गुट के जमुद्दीन शाह ने शहाबुद्दीन शाह व अबिबुद्दीन शाह के खिलाफ कुल्हाड़ी से मार कर घायल करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दुर्घटना में मौत, प्राथमिकी दर्जसीवान: आंदर थाना के आमवारी निवासी चंद्र प्रकाश सिंह ने बस चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताते चलें कि श्री सिंह के भतीजा विद्या भूषण सिंह 22 जनवरी को सीवान से अपने घर जा रहा था, तभी दिलावर पुर के समीप बीआर-29 जी, 4446 की बस ने मृतक के मोटर साइकिल में धक्का मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लाया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया. वहां कुछ दिन इलाज कराने के बाद परिजन दिल्ली के गंगा राम अस्पताल ले गये. जहां इलाज के क्रम के चार अप्रैल को मृत्यु हो गयी. जिसके बाद मृतक के पिता ने अज्ञात चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी हैं.गेहंू की फसल काटने व चोरी की प्राथमिकीसीवान: गुठनी थाना के सोहगरा निवासी हरि वंश यादव ने गांव के ही खुशी लाल गौड़, लक्ष्मण गौड़ व शैलेश गौड़ के खिलाफ गेहंू की फसल काटने व मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. वही, एक दूसरी घटना में इसी थाना क्षेत्र के चिता खाल निवासी बृज किशोर तिवारी ने ओदी खोर निवासी हरि किशुन सहना, धीरेंद्र साहनी, रोहित साहनी व कृष्ण मोहन नाथ के खिलाफ गेहूं फसल को चोरी से काटने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें