28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूबे का हो रहा चतुर्दिक विकास : रेणू

दरौली: उद्योग व आपदा मंत्री रेणु कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में प्रदेश का चतुर्दिक विकास हो रहा है. प्रदेश का विकास और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाना मुख्यमंत्री का सपना है. उद्योग आपदा मंत्री श्रीमती कुशवाहा शनिवार को दरौली के जैन हाइस्कूल के मैदान में पूर्वाह्न 11 बजे […]

दरौली: उद्योग व आपदा मंत्री रेणु कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में प्रदेश का चतुर्दिक विकास हो रहा है. प्रदेश का विकास और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाना मुख्यमंत्री का सपना है. उद्योग आपदा मंत्री श्रीमती कुशवाहा शनिवार को दरौली के जैन हाइस्कूल के मैदान में पूर्वाह्न 11 बजे जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी. सम्मेलन को विधान पार्षद महाचंद्र सिंह, वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद शिवप्रसन्न यादव, विधायक मीरगंज रामसेवक सिंह, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, अकलियत प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सलाम, संगठन प्रभारी अल्ताफ आलम, जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता मुश्ताक अली, जिला उपाध्यक्ष अब्दुल सलाम खान उर्फ राजू खान आदि ने संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष मंसूर आलम ने किया और कहा कि प्रदेश के विकास के लिए मुख्यमंत्री ने जो सपना देखा है वह तभी पूर्ण सफलता प्राप्त करेगा, जब इस चुनाव में उन्हें एक बार फिर प्रदेश की कमान संभालने का मौका मिलेगा. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गुठनी योगिंदर राय ने की और संचालन प्रखंड अध्यक्ष दरौली राकिशोर सिंह ने किया. सम्मेलन में महिला जिलाध्यक्ष निधि कीर्ति, रमेश सिंह कुशवाहा, अजय सिंह, लालबाबू प्रसाद, मुर्तुजा अली कैसर, दीनानाथ यादव, जयनाथ राय, ललन पासी, राजेश कुमार जैन, उमेश सिंह, मदन बैठा, कन्हैया बैठा सहित जदयू नेता उपस्थित थे.

समर्थकों को खदेड़ा

दरौली . स्थानीय उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में अपनी 10 सूत्री मांगपत्र को उद्योग व आपदा मंत्री को सौंपने युवा संघ अध्यक्ष विपिन नाथ तिवारी के नेतृत्व में पहुंचे भारतीय युवा मंच के समर्थकों को स्थानीय जदयू के कुछ कार्यकर्ताओं ने खदेड दिया. इस विरोध को लेकर सम्मेलन स्थल पर कुछ देर के लिए हंगामा और अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. युवा संघ अध्यक्ष ने कहा कि संघ के दर्जनों कार्यकर्ता अपना मांगपत्र मंत्री को सौंपना चाहते थे. उनका आरोप है कि जदयू के कई कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ असंसदीय शब्दों का भी इस्तेमाल किया. विरोध के कारण कार्यकर्ता बिना मांगपत्र दिये लौट गये. उन्होंने कहा कि उनकी मांगों में क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र की बिगड़ी व्यवस्था, आरटीपीएस में धांधली, थानों में पासपोर्ट जांच के नाम पर अवैध वसूली सहित कई अन्य मुद्दे शामिल थे.

प्रतिष्ठा को रखना है कायम

सीवान . उद्योग व आपदा मंत्री रेणु कुशवाहा ने कहा कि प्रदेश के 86 प्रतिशत गरीबों को सस्ती दर पर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जायेगा, यह सरकार की योजना है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसके लिए प्रयासरत हैं. मंत्री श्रीमती कुशवाहा शनिवार को नगर के टाउन हाल में अपराह्न दो बजे जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी. पूर्व मंत्री अवध बिहारी ने कहा कि भाजपा ने जदयू के साथ विश्वासघात किया है, जिसका खामियाजा उसे आगामी लोकसभा चुनाव में उठाना पडे़गा. सम्मेलन को पूर्व मंत्री इंद्रदेव प्रसाद, बड़हरिया विधायक श्यामबहादुर सिंह, विधान पार्षद महाचंद्र सिंह, वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधान पार्षद शिवप्रसन्न यादव, विधायक मीरगंज रामसेवक सिंह, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, अकलियत प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सलाम, संगठन प्रभारी अल्ताफ आलम, जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता मुश्ताक अली, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद सलाम उर्फ राजू खान, पूर्व जिलाध्यक्ष मुर्तुजा अली कैसर, गौतम यादव, उपाध्यक्ष सह बड़हरिया विधायक प्रतिनिधि श्रीनिवास यादव, आदित्य कुमार सोनी ने संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष मंसूर आलम ने किया.

भड़के समर्थक

सीवान. सम्मेलन में अधिवक्ता सह जदयू नेता मन्नान अहमद द्वारा पूर्व काबीना मंत्री अवध बिहारी चौधरी को जंगलराज का मंत्री कहने पर हाल में हंगामा हो गया. और पूर्व मंत्री के सैकड़ों समर्थकों ने अपनी-अपनी कुरसी से खडे़ होकर इस पर आक्रोश जताया. बाद में बड़हरिया विधायक, जदयू के प्रधान महासचिव, उपाध्यक्ष, पूर्व विधान पार्षद आदि के आग्रह पर समर्थक शांत हुए. पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि वे राजद सरकार की गलतियों के कारण जदयू में शामिल हुए और उनकी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आस्था है. पूर्व विधान पार्षद शिवप्रसन्न यादव ने कहा कि पूर्व मंत्री मुख्यमंत्री की इच्छा पर जदयू में शामिल हुए हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर जदयू जिलाध्यक्ष मंसूर आलम ने कहा कि जदयू नेता ने गलत बयान दिया है. जदयू परिवार इसके लिए माफी मांगता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें