Advertisement
गुरुवार को सारण पुलिस ने किया था गिरफ्तार
कई लूट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी सीवान : सारण पुलिस के हत्थे चढ़े क्यामुदीन अंसारी को सीवान पुलिस रिमांड पर लेगी. वह अंतरराज्यीय गिरोह का सदस्य है, जो घटना को अंजाम देकर कोलकाता सहित अन्य शहरों में छुप जाता था. क्यामुदीन आठ माह पूर्व सीवान जेल से छूटा था और फिर लूट व […]
कई लूट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी
सीवान : सारण पुलिस के हत्थे चढ़े क्यामुदीन अंसारी को सीवान पुलिस रिमांड पर लेगी. वह अंतरराज्यीय गिरोह का सदस्य है, जो घटना को अंजाम देकर कोलकाता सहित अन्य शहरों में छुप जाता था. क्यामुदीन आठ माह पूर्व सीवान जेल से छूटा था और फिर लूट व छिनतई की घटनाओं को अंजाम देने लगा. सारण के एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि क्यामुद्दीन पर लूट, डकैती, बैंक लूट व रंगदारी के कई मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि गुरुवार की देर शाम उसकी गिरफ्तारी जनता बाजार थाने से की गयी.
अपराध की योजना बनाने की सूचना पर जब पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया और आत्मसमर्पण करने को कहा तो उसने गोली चलानी शुरू कर दी. पुलिस ने क्यामुद्दीन को एक पिस्टल, लोडेड मैगजीन, देशी पिस्तौल व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था. एसपी श्री सिंह ने बताया कि उसने हाल में सीवान में हुई लूट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
कसाई टोले का रहनेवाला है क्यामुद्दीन
एसपी विकास वर्मन ने बताया कि अपराधी क्यामुद्दीन नगर थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड के कसाई टोले का रहनेवाला है. सारण पुलिस ने उसे हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उसने बड़हरिया में हुई 3.60 लाख की लूट, सीवान शहर में 7.80 लाख की लूट व अन्य छिनतई की घटना में संलिप्त होने की बात स्वीकार की है.
वह फिलहाल सारण जेल में बंद है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है, जिसमें अन्य कई मामलों के राज खुलने की संभावना बढ़ गयी है. साथ ही उसके साथ घटना को अंजाम देनेवाले अन्य अपराधियों की पहचान हो सकेगी.
लूट सहित कई मामले हैं दर्ज
सारण पुलिस को दिये बयान में अपराधी क्यामुद्दीन ने नगर थाना कांड संख्या 50/15, 62/15, 72/15 व 92/15 में संलिप्तता स्वीकार की है. साथ ही सराय थाना कांड संख्या 46/15 व बड़हरिया थाना कांड संख्या 102/15 में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
जेल से रिहा होने पर बढ़ी घटना
अपराधी क्यामुद्दीन अंसारी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. उसने जिन मामलों में संलिप्तता स्वीकार की है, उन मामलों के साथ अन्य मामलों में भी उसका हाथ होने की संभावना है.
वह सीवान पुलिस की नजर में था. उसके जेल से रिहा होने के बाद क्षेत्र में लूट व छिनतई की घटनाओं में इजाफा हुआ था.
विकास वर्मन, एसपी, सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement