हाट : महाराजगंज को जिला बनाने के लिए भगवानपुर मुख्यालय में एक दिवसीय धरना एवं भूख हड़ताल किया गया. धरना का नेतृत्व युवा मुखिया शंभुनाथ सुरोपन ने किया. धरना की अध्यक्षता स्वतंत्रता सेनानी मुंशी सिंह ने किया. वक्ताओं ने महाराजगंज जिला नहीं बनाने के लिए सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि महाराजगंज के विकास के लिए जिला का बनना परम आवश्यक है. इस अवसर पर मैनेजर ठाकुर, गणेश दत्त शास्त्री, परशुराम सिंह, सुरेंद्र राम, कन्हैया यादव, जयकिशोर सिंह, कुलदीप कुमार मांझी, विशाल कुमार, सत्येंद्र उपाध्याय, भीम सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे. विदाई समारोह संपन्न भगवानपुर हाट.
शिक्षक सूर्य के सामान होता है. उक्त बातें एसएस उच्च विद्यालय के परिसर में शुक्रवार को सेवानिवृत्त शिक्षक रामनाथ सिंह के विदाई सह सम्मान समारोह में पूर्व प्रधानाध्यापक ब्रजकिशोर सिंह कवि ने कही. शिक्षक छात्रों में सोई हुई चेतना को जगाने का काम करता है. शिक्षक ही विद्यार्थियों को महान बनने का गुर सिखाता है.
इस अवसर पर शीतल प्रसाद सिंह, अखिलेश्वर शर्मा, मैनेजर बाबू, लाल बाबू कुमार, राजीव रंजन ठाकुर, रवींद्र कुमार रमन, राकेश कुमार, सुधीर कुमार, ज्योति कुमारी, संतोष कुमार, एजाज अख्तर, अविनाश कुमार, रवि कुमार यादव, राज वंशी बाबू देवेंद्र कुमार, संजय कुमार, सिपाही पंडित, राजनाथ साह आदि मौके पर मौजूद थे.