फोटो-05-परिणय संस्कार में शामिल शिवा व सीमादोनों पैरों से विकलांग है सीमा सीवान. शहर के कचहरी दुर्गा मंदिर में युवक व युवती मंगलाचरण के बीच गुरुवार को सात फेरे के साथ अग्नि को साक्षी मान कर दांपत्य जीवन के सूत्र से बंध गये. अन्य विवाह से एक बड़ा फर्क था, जो सबको आकर्षित कर रहा था. यूपी के बलरामपुर जिले के युवक ने वादे के अनुसार अपने प्यार को अपना रहा था. मैरवा प्रखंड के बरासो की उस युवती को युवक ने अपना जीवन साथी चुन कर समाज के सामने एक मिसाल कायम किया, जो दोनों पैर से बचपन से विकलांग थी. विकलांगता के चलते आनेवाले दिनों में होनेवाली परेशानी से वाकिफ होने के बाद भी युवक का कहना था कि यह ईश्वर का पूर्व में बनाया गया रिश्ता है,जिसे हम आशीर्वाद के रूप में बस स्वीकार कर रहे हैं.मैरवा प्रखंड के ग्राम बरासो के राधा किशुन भगत की बेटी सीमा कुमारी जन्म से ही दोनों पैरों से विकलांग है. सीमा की उम्र बढ़ने के साथ ही उसके विवाह की चिंता सताने लगी. सीमा मैरवा धाम पर विसारता की दुकान चलानेवाली गांव की महिला के यहां आना जाना था. यहीं पर दो वर्ष पूर्व शिवा वर्मा नामक युवक से सीमा की मुलाकात हुई. शिवा को हमेशा सीमा का व्यवहार प्रभावित करता था.अनजाने में ही दोनों एक दूसरे के करीब आ गये. आखिरकार दोनों ने विवाह करने का फैसला किया.
BREAKING NEWS
युवक ने निभाया वादा, विकलांग युवती से की शादी
फोटो-05-परिणय संस्कार में शामिल शिवा व सीमादोनों पैरों से विकलांग है सीमा सीवान. शहर के कचहरी दुर्गा मंदिर में युवक व युवती मंगलाचरण के बीच गुरुवार को सात फेरे के साथ अग्नि को साक्षी मान कर दांपत्य जीवन के सूत्र से बंध गये. अन्य विवाह से एक बड़ा फर्क था, जो सबको आकर्षित कर रहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement