35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिन्होरा व सेहरा का हुआ वितरण

फोटो: 17- सिन्होरा व सेहरा का वितरण करतीं संयोजक सुनीता. सीवान . 18 अप्रैल को मैरवा में होने वाले कन्यादान समागम के तत्वावधान में 51 जोड़े के सामूहिक विवाह के अवसर पर उनके बीच बुधवार को सिन्होरा व सेहरा का वितरण किया गया. गृहस्थ जीवन में प्रवेश करनेवाले जोड़ों के बीच सुहाग का प्रतीक सिन्होरा […]

फोटो: 17- सिन्होरा व सेहरा का वितरण करतीं संयोजक सुनीता. सीवान . 18 अप्रैल को मैरवा में होने वाले कन्यादान समागम के तत्वावधान में 51 जोड़े के सामूहिक विवाह के अवसर पर उनके बीच बुधवार को सिन्होरा व सेहरा का वितरण किया गया. गृहस्थ जीवन में प्रवेश करनेवाले जोड़ों के बीच सुहाग का प्रतीक सिन्होरा का वितरण करते हुए संयोजक सुनीता अजीत ओझा ने कहा कि सामूहिक विवाह से कौमी एकता का संदेश समाज में जायेगा. महासचिव कृष्ण कुमार ने कहा कि इस वर्ष विवाह के लिए 41 हिंदू जोड़े व नौ मुसलिम जोड़ों ने निबंधन कराया है. इस मौके पर दुर्गा प्रताप सिंह, जय शंकर झा, पप्पू त्रिपाठी, गुड्डू राय, विक्रमा चौधरी, अवधेश कुमार सिंह, राजा पांडे सहित कई लोग उपस्थित थे. हड़ताली शिक्षकों के पक्ष में उतरा इनौसफोटो: 18- पुतला दहन करते माले कार्यकर्ता.सीवान . वेतनमान की लड़ाई लड़ रहे शिक्षकों के पक्ष में बुधवार को युवा संगठन इनौस, छात्र संगठन आइसा व भाकपा माले के कार्यकताओं ने अपना समर्थन व्यक्त किया. इस दौरान शहर के जेपी चौक पर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री के पुतलों के दहन के वक्त सभी कार्यकर्ताओं ने समर्थन में अपनी एक जुटता प्रदर्शित की. इनौस के जिलाध्यक्ष योगेंद्र यादव ने शिक्षकों के प्रति सरकार के दमन की नीति की तीखी भर्त्सना की. जिला सचिव सुजीत कुशवाहा, जिला संयोजक जय शंकर प्रसाद ने भी शिक्षकों के पक्ष में अपनी बातें रखी. मौके पर सुजीत सिंह, राज कुमार सिंह, संजय साह, असरफ अली, जीशू अंसारी, केडी खां, आनंद सोनू सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें