तरवारा : जीबीनगर व दरौदा थाना क्षेत्र के सीमा स्थितपचमुहा पुल के समीप बीते दो अप्रैल को कोयला व्यवसायी को बंधक बना कर मोटरसाइकिल व नकद की लूट व फायरिंग मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लूटकांड व फायरिंग में शामिल एक अपराधी को उसके घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार अपराधी महाराजगंज थाने के बंगरा गांव निवासी तुफानी सिंह है. पुलिस ने उसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया.
पुलिस गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर छापेमारी कर रही है. छापेमारी का नेतृत्व जीबी नगर थाने के इंस्पेक्टर उद्धवजी सिंह व अवर निरीक्षक गौरी शंकर बैठा कर रहे है. उक्त घटना की प्राथमिकी कोयला व्यवसायी ने नगर थाना क्षेत्र के पुरानी किला निवासी फिरोज आलम के बयान पर महाराजगंज/जीबी नगर थाना कांड संख्या 57/13 अज्ञात चार बदमाशों के विरुद्ध की थी.
हालांकि घटनास्थल दरौदा थाना क्षेत्र में पड़ता था, लेकिन एसपी विकास वर्मन के निर्देश पर प्राथमिकी जीबी नगर थाना में दर्ज हुई. बता दंे कि पचमुहा पुल के आस – पास दो थाना क्षेत्रों का सीमा है. घटना कोयला व्यवसायी फिरोज आलम से उस समय घटी कि जब कोयला व्यवसायी फिरोज आलम मोटर साइकिल सवार होकर बसंतपुर से महाराजगंज होते हुए अपने घर पुराना किला लौट रहे थे.