सीवान: प्रभारी जिलाधिकारी सह अपर समाहर्ता विभागीय जांच कमलाकांत ने सोमवार को समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित मंडे मीटिंग में बिजली चोरी पर रोक लगाने के कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जो भी लोग बिजली चोरी में संलिप्त पाए जाते हैं, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाये. मीटिंग की शुरुआत विभिन्न विभागों के काम-काज में अद्यतन प्रगति की समीक्षा से हुई. इस मौके पर प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि मंडे मीटिंग अन्तरविभागीय समन्वय का एक महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म है. बैठक के दौरान प्रभारी डीएम ने सिविल सर्जन को अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सकों की उपस्थिति शत प्रतिशत सुनिश्ति करने का निर्देश दिया और वन विभाग के पदाधिकारियों को बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान विद्युत कार्यपालक अभियंता को भी विद्युत आपूर्ति सुदृढ़ करने एवं शत प्रतिशत मीटर संस्थापन, मीटर रीडिंग एवं बिलिंग पर ध्यान देने की बात कही गयी. प्रभारी जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित एमडीएम प्रभारी की भी जम कर क्लास ली और विद्यालयों में भोजन की गुणवत्ता सुनिश्ति करने के निर्देश दिए. बैठक में विभिन्न स्रोतों प्राप्त सूचनाओं के संबंध में शिकायतों को शीघ्रताशीघ्र दूर करने के भी निर्देश प्रभारी जिलाधिकारी ने दिए. मीटिंग में सभी विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद थे.
सात लोगों पर प्राथमिकी
वहीं हसनपुरा के एमएच नगर थाने के कन्हौली एवं काजी पतियांव गांव में चोरी से बिजली जलानेवालों पर रघुनाथपुर के कनीय अभियंता संतोष कुमार की अनुशंसा पर स्थानीय थाने के एमएच नगर में सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ उनमें कन्हौली गांव निवासी कृष्णा भगत, पुत्र स्व विश्वनाथ भगत, राजेंद्र भगत, पुत्र मदन भगत, किशोर भगत पुत्र रामजीत भगत, अब्बास अली, सत्येंद्र सिंह, पुत्र रामाशंकर सिंह, शत्रुघ्न सिंह, पुत्र मदन सिंह तथा काजी पतियांव निवासी अमर सिंह, पुत्र रामाशीष सिंह शामिल हैं़ बिजली विभाग के पदाधिकारियों द्वारा अवैध बिजली चोरी करनेवालों पर नकेल कसने से अवैध बिजली चोरी करनेवालों में हड़कंप व्याप्त है़
होगा धरना-प्रदर्शन
हसनपुरा: प्रखंड के मंद्रापाली गांव में आजादी के बाद भी बिजली के खंबे नहीं लगने पर सामाजिक कार्यकर्ता इकबाल हुसैन एवं महंत महतो के नेतृत्व में शिव मंदिर के प्रांगण में सोमवार को एक बैठक की गयी़ बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मंगलवार को बीडीओ अजय मोहन झा को एक विज्ञप्ति देकर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा़ बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि ऊर्जा मंत्री के आश्वासन के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा मंद्रापाली गांव से सौतेला व्यवहार किया जा रहा है़ इस गांव को छोड़ कर अन्य गांवों में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत बिजली जल रही है़ बैठक में मोहम्मद हक, मोहम्मद फिरोज, मोदालाल महतो, रामनाथ राम, चंद्रिका महतो सहित अन्य लोग मौजूद थे़