27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग लगने से दो झोंपडि़यां जलीं

रघुनाथपुर. थाना क्षेत्र की फुलवरिया पंचायत के दया छपरा गांव के देवेंद्र भर की झोंपड़ी में शनिवार की रात आग लग गयी. देखते -ही- देखते आग की लपटें एक और झोंपड़ी को अपने आगोश में ले ली. अगलगी दोनों झोंपडि़यों में रखे गये कपड़े, अनाज, किताब, व अनाज जल कर राख हो गये़ ग्रामीणों के […]

रघुनाथपुर. थाना क्षेत्र की फुलवरिया पंचायत के दया छपरा गांव के देवेंद्र भर की झोंपड़ी में शनिवार की रात आग लग गयी. देखते -ही- देखते आग की लपटें एक और झोंपड़ी को अपने आगोश में ले ली. अगलगी दोनों झोंपडि़यों में रखे गये कपड़े, अनाज, किताब, व अनाज जल कर राख हो गये़ ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है़ इस संबंध में पीडि़त द्वारा स्थानीय थाना व अंचल कार्यालय में आवेदन दिया गया है़ कार्यकर्ता सम्मेलन में चलने का आह्वानरघुनाथपुर. भाजपा के मंडल महामंत्री लक्ष्मीकांत प्रसाद के आवास पर स्थानीय विधायक विक्रम कुंवर ने विधानसभा क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं से आगामी 14 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में हो रहे कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने का आहृवान किया़ इस मौके पर उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनायेगी़ महागंठबंधन को सबक सिखाने का जनता ने मूड बना लिया है़ इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुजय सिंह, सांसद प्रतिनिधि अविनाश कुमार, उप प्रमुख दिलीप भगत, महिपाल सिंह, नागेंद्र सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे़ ट्रांसफॉर्मर जलने से बिजली आपूर्ति ठपरघुनाथपुर. रघुनाथपुर बाजार में थाना के पास लगा 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर जल जाने से थाना से पूर्व व उत्तर तरफ बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गयी है़ बाजार में थाना से पूर्व व महादलित बस्ती तक इस ट्रांसफॉर्मर से ही आपूर्ति की जाती है़ गरमी शुरू होते ही ट्रांसफॉर्मर के जल जाने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें