Advertisement
अमृत नहीं, राजेंद्र था निशाने पर
प्रॉपर्टी डिलिंग को ले था विवाद अमृत राज की मौत के मामले में पुलिस ने शनिवार को बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि अपराधियों के निशाने पर अमृत राज नहीं, बल्कि राजेंद्र गुप्ता था. घटना की वजह प्रापर्टी डिल करने को लेकर उत्पन्न विवाद था. इस मामले में तीन अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज की […]
प्रॉपर्टी डिलिंग को ले था विवाद
अमृत राज की मौत के मामले में पुलिस ने शनिवार को बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि अपराधियों के निशाने पर अमृत राज नहीं, बल्कि राजेंद्र गुप्ता था. घटना की वजह प्रापर्टी डिल करने को लेकर उत्पन्न विवाद था. इस मामले में तीन अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज की गयी हैं.
सीवान : शहर के मालवीय नगर में दो दिन पूर्व फायरिंग में किशोर अमृत राज की मौत के मामले का खुलासा हो गया है. राजद नेता व प्रापर्टी डिल करने का कारोबार करनेवाले राजेंद्र गुप्ता की हत्या करने आये बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर चौराहे पर खड़े अमृत की जान ले ली थी. इस मामले की जांच में पुलिस ने अहम खुलासा करते हुए राजद नेता जीवन यादव सहित चार लोगों को आरोपित किया है. प्रथम दृष्टया प्रापर्टी कारोबार के विवाद में राजेंद्र को निशाने पर लेने का खुलासा करते हुए पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है. इस मामले में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज हुई है.
मालवीय नगर निवासी नितेंद्र कृष्ण सिन्हा के पुत्र अमृत राज की गुरुवार की देर शाम वीएमएचइ के गेट के सामने बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. जिसकी जांच में जुटी पुलिस को दूसरे दिन ही बड़ी कामयाबी मिल गयी, जब स्नीफर डॉग ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंधवारा में जीवन यादव के दो मंजिला मकान में असलहा व अन्य सामान छुपाये जाने की आशंका जतायी. आशंका सही साबित हुई तथा भवन गैरेज से तीन पिस्टल,दस कारतूस,चार मैगजीन व जमीन एग्रीमेंट पेपर व अन्य कागजात बरामद हुए. साथ ही घटना में प्रयुक्त दो पहिया वाहन व गोलियां भी बरामद हुए. पुलिस को अंदेशा है कि बरामद असलहा का घटना में प्रयोग हुआ है, इसकी जांच की जा रही है.अमृत की हत्या में प्रयुक्त गोली व घटनास्थल से बरामद जिंदा कारतूस, खोखा तथा जब्त असलहों की जांच के लिए वैज्ञानिक प्रयोगशाला के लिए भेजा गया है.
तीन अज्ञात पर प्राथमिकी
अमृत के मौसेरे भाई अविनाश चंद्र उर्फ डीडी के बयान पर पुलिस कांड संख्या 116/15 में तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.राजद नेता राजेंद्र गुप्ता के बयान पर कांड संख्या 112/15 में कंधवारा निवासी जीवन यादव,संजय यादव, गुड्डु यादव व भंटापोखर निवासी मिंकु बाबा को आरोपित किया है.
मुकदमें में छह माह पूर्व फतेहपुर में जीवन से हुए तकरार को घटना का कारण बताया गया है. इसके अलावा मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह के बयान कांड संख्या 117/15 दर्ज किया गया है, जिसमें जीवन के घर से बरामद सामान का ब्योरा है. एएसपी अशोक कुमार सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.आरोपितों की गिरफ्तारी से अन्य मामलों के भी खुलासे की उम्मीद है.
दो दिन बाद भी हत्या के कारणों का पता नहीं
भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के नगवां कोठी गांव में गुरुवार की रात्रि में युवक संजीव कुमार राय की हत्या के दो दिन बाद भी हत्या के कारणों का पता नहीं चला पाया है. संजीव की माली हालत देख कर ऐसा नहीं लगता कि पैसे को लेकर उसकी हत्या हुई है.
आरोपित मुकेश पाल से उसकी दोस्ती गाना लिखने को लेकर भी थी. वह भोजपुरी में गाना लिखता था, इधर कुछ दिनों से वह गाना नहीं लिख रहा था.
कहीं ऐसा तो नहीं कि इसको लेकर उसकी हत्या हुई हो. कुछ लोगों का कहना है कि मुकेश पाल अपराधी चरित्र का व्यक्ति है. वह संजीव को अपने साथ अपराध की दुनिया में ले जाना चाहता था, लेकिन संजीव इसके लिए तैयार नहीं हो रहा था. इसी नाराजगी को लेकर तो उसकी हत्या तो नहीं की गयी है. इस संबंध में पुलिस भी कुछ बताने से इनकार कर रही है. थानाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद , मुकेश पाल के सभी संभावित ठिकाने पर लगातार छापेमारी कर रहे हैं. परंतु अभी गिरफ्तार करने में नाकाम है. लोग इस हला को अपने अपने अंदाज में देख रहे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement