27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइएसएम बबुनिया मोड़ की टीम जीती

फोटो:-12 ट्रॉफी के साथ आइएसएम बबुनिया मोड़ की टीमसीवान: आइएसम एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा राजेंद्र स्टेडियम में 20-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. इसमें बबुनिया मोड़ आइएसएम व डीएवी कॉलेज मोड़ के आइएसएम के छात्रों ने हिस्सा लिया. बबुनिया मोड़ टीम के संरक्षक याकूब अख्तर और डीएवी मोड़ की शाहीन थी. फाइनल मैच में पहले […]

फोटो:-12 ट्रॉफी के साथ आइएसएम बबुनिया मोड़ की टीमसीवान: आइएसम एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा राजेंद्र स्टेडियम में 20-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. इसमें बबुनिया मोड़ आइएसएम व डीएवी कॉलेज मोड़ के आइएसएम के छात्रों ने हिस्सा लिया. बबुनिया मोड़ टीम के संरक्षक याकूब अख्तर और डीएवी मोड़ की शाहीन थी. फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बबुनिया मोड़ की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 162 रन बनाये. इसके जबाब में डीएवी कॉलेज मोड़ की आइएसएम टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 130 रन ही बना सकी. संस्था के एस अख्तुरुद्दीन व मो. असगर ने मैच की शुरुआत में टास किया. विजेता टीम को डॉ शौकत हुसैन ने ट्रॉफी दिया. बेस्ट गेंदबाज अजीत कुमार व बल्लेबाज मो. मंुशी को मिला. इनके अलावे रतन सोनी,निर्मल राज,इमरान व कृष्णा को भी पुरस्कृत किया गया.मृत लड़की की हुई पहचानसीवान: सीवान जंक्शन के पश्चिमी केबीन के समीप शुक्रवार को ट्रेन से कट कर मरने वाली लड़की का पहचान हो गया है.मृतका लीला कुमारी नगर थाने के लक्ष्मीपुर मोहल्ले के स्व. देवशरन शर्मा की पुत्री थी. मृतका की शादी 27 अप्रैल को होने वाली थी. मृतका की मां ने लाश की पहचान की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें