सीवान: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सूबे को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर शनिवार को जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना का आयोजन कर स्थानीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर सभी प्रखंडों में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता धरने में शामिल हुए. जिले के विभिन्न प्रखंडों में आयोजित धरने में पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रो अभिमन्यु सिंह, विधान पार्षद मनोज कुमार सिंह, विधायक भूमेंद्र नारायण सिंह उर्फ चन्नु बाबू सहित जिले के क ई भाजपा विधायक व अधिकारी अलग-अलग प्रखंडों में धरना में शामिल हुए और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया. सीवान सदर प्रखंड मुख्यालय में मंडल अध्यक्ष अभय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में धरना आयोजित किया गया. इस मौके पर सीवान नगर अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, नगर पार्षद देवेंद्र गुप्ता, संजीव प्रजापति, अरविंद गिरि, वीरेंद्र कुमार, रामाधार तिवारी, हरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. भगवानपुर हाट संवाददाता के अनुसार शनिवार को प्रखंड मुख्यालय पर डॉ कुमार देवरंजन के नेतृत्व में भाजपा कार्यक र्ताओं ने धरना दिया. इस मौके पर वीरेंद्र सिंह, अवधेश पांडेय ,सुजीत पांडेय,रवींद्र सिंह, त्रिलोकी नाथ श्रीवास्तव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. दरौली संवाददाता के अनुसार प्रखंड मुख्यालय पर उमेश कुमार मल्ल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. इस मौके पर सुनील कुमार पांडेय, नंद कुमार ओझा,विंध्याचल राय,धर्मेंद्र सिंह, अलखदेव कुमार, राम लक्ष्मण कुशवाहा, हरिनंदन कुमार, जितेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, कृष्ण मोहन सिंह, फतेबहादुर सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. बड़हरिया संवाददाता के अनुसार प्रखंड मुख्यालय पर जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. इस मौके पर अनुरंजन मिश्रा, जिला पार्षद बाल्मीकि प्रसाद गुप्ता, संजय प्रसाद गुप्ता, सुरेश राम ,जितेंद्र सिंह, राजेश गिरि, विनोद सोनी, मनोज प्रसाद, अनामिका देवी, उमाशंकर प्रसाद, विद्या भूषण सिंह, रामएकबाल गुप्ता सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे. दरौंदा संवाददाता के अनुसार प्रखंड मुख्यालय पर शनिवार को प्रखंड अध्यक्ष वृजनंदन सिंह की अध्यक्षता में धरना आयोजित किया गया. इस मौके पर विधान पार्षद मनोज कुमार सिंह, कमलेश सिंह, मिथलेश सिंह, अनिल तिवारी, संतोष सिंह, रमाशंकर राम, अखिलेश पांडेय, कबिंद्र नाथ, द्वारिका चौहान, धर्मेंद्र कुमार, वासुदेव, राजनरायण सिंह, अनिल सिंह, प्रमोद गिरि, रंजीत सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. गोरेयाकोठी संवाददाता के अनुसार मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में धरना आयोजित किया गया. इस मौके पर विधायक भूमेंद्र नारायाण सिंह उर्फ चन्नु बाबू, मुखिया मनोज कु मार सिंह, सुरेंद्र सिंह, प्रकाश सिंह दादा, बबुआ जी,मृत्युंजय सिंह, राजीव रंजन पांडेय,अनुज सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. बसंतपुर संवाददाता के अनुसार मंंडल अध्यक्ष संजय पांडेय के नेतृत्व में शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. इस मौके पर प्रकाश पांडेय, रंजीत शुक्ला, बैजनाथ महतो, शिवमंगल सहनी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. लकड़ी नवीगंज संवाददाता के अनुसार भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को मंडल अध्यक्ष अखिलेश पांडेय के नेतृत्व में धरना दिया. इस मौके पर पप्पू सिंह, विनोद तिवारी, विजय शंकर पांडेय,चंद्र भूषण, मिश्री लाल राय, मो. शकुल सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे. पचरुखी संवाददाता के अनुसार दीनानाथ पटेल की अध्यक्षता में धरना दिया गया. इस मौके पर पूर्व मुखिया नागेंद्र सिंह, अनिल गिरि, पप्पू, शास्त्री जी मिश्र, जितेंद्र सिंह, अंबालाल शर्मा,सुखदेव सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. मैरवा संवाददाता के अनुसार मंडल अध्यक्ष त्रिपुरारि सिंह की अध्यक्षता में भाजपाइयों ने विधायक आशा पाठक, पूर्व जिलाध्यक्ष रामाकांत पांडेय के साथ प्रखंड कार्यालय पर धरना दिया. इस मौके पर प्रखंड प्रभारी सुधीर जायसवाल, नगर अध्यक्ष प्रभुजी गुप्ता, अरविंद पांडेय, जय प्रकाश पांडेय, विजय शंकर पांडेय आदि उपस्थित थे. गुठनी संवाददाता के अनुसार प्रखंड अध्यक्ष चंद्रशेखर राय की अध्यक्षता में भाजपाइयों ने जिले को सूखाग्रस्त करने की मांग को लेकर धरना दिया. धरने में ललन राय, सुबाष ठाकुर, दिलीप गुप्ता, अनिरुद्ध राय, अवधेश मांझी, सुधीर सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रामदरश आदि ने धरने को संबोधित किया. इस मौके पर डॉ एन सिंह, सुरेश सिंह, राजकरन प्रसाद, कैलाश सिंह, बबलू दुबे, आत्मा तिवारी, श्रवण बर्नवाल, रीता सिंह, मनोज पांडेय आदि शामिल थे.
BREAKING NEWS
स्थानीय अधिकारियों को सौंपा गया ज्ञापन
सीवान: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर सूबे को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग को लेकर शनिवार को जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना का आयोजन कर स्थानीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर सभी प्रखंडों में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता धरने में शामिल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement