फोटो- 34 प्रवचन करतीं रश्मि शास्त्री.स्वार्थवाद के हावी होने के कारण समाज व परिवार टूटता जा रहा बड़हरिया . आध्यात्मिक सोच के अभाव व स्वार्थवाद के हावी होने के कारण समाज व परिवार टूटता जा रहा है. भौतिकवादी सोच ने हमारे गांवों को वीरान कर दिया है, जबकि निरंतर शहर विकसित होते जा रहे है. ये बातें प्रखंड के यमुनागढ़ स्थित गढ़ देवी के मंदिर परिसर में श्रीराम जन्मोत्सव के दौरान ज्ञानमंच से प्रवचन करतीं हुई कथा वाचक रश्मि शास्त्री ने कहीं. उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म दर्शन में विवाह का बहुत महत्व है. दहेज के हावी होने के कारण विवाह विकृत होते जा रहे है. उन्होंने कहा कि शिव पार्वती , नारद विश्वमोहनी , राम सीता व लक्ष्मण सूर्पनखा विवाह पौराणिक विवाह है. उन्होंने सीता के विवाह को सर्वश्रेष्ठ बताते हुए कहा कि इस विवाह में वर ने वधू को चाहा है. वधू ने वर को भी. उन्होंने राम विवाह को जीवात्मा व परमात्मा का मिलन बताते हुए कहा कि जीव व ब्रह्म का एकाकर होना ही राम विवाह है. उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि दहेज नहीं लेने के प्रति संकल्पित होने की जरूरत है. इस अवसर पर सीओ वकील सिंह, थानाध्यक्ष एलएन महतो, भाजपा नेता डॉ अनिल गिरि, गांधी जी, भारती सिंह, अंशुमान सिंह, डॉ सच्चिदानंद गिरि, ओसिहर प्रसाद, मनोज कुमार, डॉ इमामुद्दीन आलम, सुजीत कुमार, सोहन कुमार गिरि, रीतेश कुमार, प्रो. अनिल सिंह, एसआइ वसंत राम सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.
भौतिकवादी सोच से वीरान हो रहे हैं गांव : रश्मि शास्त्री
फोटो- 34 प्रवचन करतीं रश्मि शास्त्री.स्वार्थवाद के हावी होने के कारण समाज व परिवार टूटता जा रहा बड़हरिया . आध्यात्मिक सोच के अभाव व स्वार्थवाद के हावी होने के कारण समाज व परिवार टूटता जा रहा है. भौतिकवादी सोच ने हमारे गांवों को वीरान कर दिया है, जबकि निरंतर शहर विकसित होते जा रहे है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement