Advertisement
यक्ष्मा दिवस पर सदर अस्पताल से निकाली गयी जागरूकता रैली
सीवान : मंगलवार को सदर अस्पताल स्थित यक्ष्मा कार्यालय से विश्व यक्ष्मा दिवस पर टीबी जागरूकता रैली निकाली गयी. इसका शुभारंभ सीएस डॉ अनिल कुमार चौधरी व एसीएमओ डॉ सूर्यदेव चौधरी ने हरी झंडी दिखा कर किया. रैली नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुन: सदर अस्पताल पहुंची. टीबी के प्रति लोगों के बीच […]
सीवान : मंगलवार को सदर अस्पताल स्थित यक्ष्मा कार्यालय से विश्व यक्ष्मा दिवस पर टीबी जागरूकता रैली निकाली गयी. इसका शुभारंभ सीएस डॉ अनिल कुमार चौधरी व एसीएमओ डॉ सूर्यदेव चौधरी ने हरी झंडी दिखा कर किया. रैली नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुन: सदर अस्पताल पहुंची.
टीबी के प्रति लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए रैली विभाग द्वारा निकाली गयी थी. मौके पर सीएस ने कहा कि टीबी होने पर तुरंत लोगों को यक्ष्मा विभाग से संपर्क करना चाहिए. इसका समुचित इलाज सदर अस्पताल में उपलब्ध है और इसकी जांच व दवा विभाग द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध करायी जाती है. रैली के दौरान ‘जन-जन की है यही पुकार, टीबी मुक्त हो अपना बिहार’ के नारे लगाये जा रहे थे. इस अवसर पर डीपीएम ठाकुर विश्व मोहन, उपाधीक्षक डॉ एमके आलम, अस्पताल प्रबंधक निशांत सागर,डॉ जश्मुद्दीन, डैन रणधीर कुमार, तबरेज, दिलीप कुमार, इमामुल होदा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement