22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

और अब रिजल्ट का इंतजार

सीवान : मंगलवार को मैट्रिक की परीक्षा समाप्त हो गयी. परीक्षा समाप्त होने के साथ ही परीक्षार्थियों ने राहत की सांस ली. अब उनकी नजरें रिजल्ट पर टिक गयी हैं. परीक्षा समाप्त होने के साथ ही परीक्षार्थी अपने-अपने घर के लिए रवाना हो गये. परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में कुल 23 परीक्षार्थियों को […]

सीवान : मंगलवार को मैट्रिक की परीक्षा समाप्त हो गयी. परीक्षा समाप्त होने के साथ ही परीक्षार्थियों ने राहत की सांस ली. अब उनकी नजरें रिजल्ट पर टिक गयी हैं. परीक्षा समाप्त होने के साथ ही परीक्षार्थी अपने-अपने घर के लिए रवाना हो गये. परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में कुल 23 परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया.
इधर, परीक्षा समाप्त होने के साथ ही छात्र अपने पेपर के मूल्यांकन व नंबर के जोड़-घटाव करने में जुटे दिखे. वहीं अच्छे नंबर आने क ी उम्मीद में अच्छे कॉलेजों में नामांकन कराने की भी सोच रहे हैं. परीक्षा के अंतिम दिन हालांकि ऑप्शनल विषय की परीक्षा हुई, जिस कारण परीक्षा केंद्रों पर भीड़ नहीं के बराबर थी. मुख्य विषय की परीक्षा सोमवार को ही खत्म हो गयी थी. इसलिए भीड़ के लिहाज से सोमवार का दिन महत्वपूर्ण रहा.
23 परीक्षार्थी का हुआ निष्कासन: आठ दिनों तक चली मैट्रिक परीक्षा के दौरान कुल 23 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया. वहीं लगभग दो दर्जन के करीब नकल कराने के आरोप में अभिभावकों को भी गिरफ्तार किया गया. परीक्षा के पहले दिन दो, 18 मार्च को छह, 19 मार्च को तीन, 20 मार्च को चार, 21 मार्च को तीन व 23 मार्च को तीन परीक्षार्थियों का निष्कासन हुआ.
55 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी हुए शामिल: इस वर्ष आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में 55 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए. महाराजगंज अनुमंडल में बने आठ परीक्षा केंद्रों पर 12 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. जबकि शेष परीक्षार्थी शहर में बने परीक्षा केंद्र पर शामिल हुए. इस परीक्षा के लिए जिले में 37 केंद्र बनाये गये थे, जिनमें 27 परीक्षा केंद्र सीवान शहर में व आठ परीक्षा केंद्र महाराजगंज अनुमंडल में बनाये गये थे. परीक्षा के लिए 72 स्टैटिक दंडाधिकारी, 11 गश्ती दल व 37 पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी थी.
कदाचार मुक्त रही परीक्षा: जिला शिक्षा पदाधिकारी महेश चंद्र पटेल ने कहा कि परीक्षा कदाचार मुक्त व शांति पूर्ण माहौल में हुई. साथ ही श्री पटेल ने परीक्षा के सफल संचालन के लिये तैनात शिक्षक व पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया.
इंटर की प्रायोगिक परीक्षा 25 से : सीवान . शहर के डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में इंटर अंतिम वर्ष की प्रायोगिक परीक्षा 25 मार्च से होगी. परीक्षा 29 मार्च तक चलेगी. प्राचार्य डॉ अजय कुमार पंडित ने बताया कि भौतिक व रसायन विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा 25 से 29 मार्च तक तथा 25 से 26 मार्च तक भूगोल, मनोविज्ञान व जीव विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा होगी. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा. प्रथम पाली सुबह दस बजे से एक बजे तक व दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें