22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नव संवत आगमन परसंघका निकला पथ संचलन

फोटो- 01 पथ संचलन में शामिल स्वयं सेवक.गांधी मैदान से शहर के प्रमुख मार्गोंे पर निकला जुलूस, भगवा ध्वज से पटा शहरपथ संचलन पर घरों की छतों से लोगों ने की पुष्प वर्षासीवान . रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नव संवत वर्ष के आगमन व संगठन के संस्थापक डॉ केशव बलराम हेडगेवार के जन्म […]

फोटो- 01 पथ संचलन में शामिल स्वयं सेवक.गांधी मैदान से शहर के प्रमुख मार्गोंे पर निकला जुलूस, भगवा ध्वज से पटा शहरपथ संचलन पर घरों की छतों से लोगों ने की पुष्प वर्षासीवान . रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नव संवत वर्ष के आगमन व संगठन के संस्थापक डॉ केशव बलराम हेडगेवार के जन्म दिवस पर शहर में पथ संचलन निकाला गया. यह पथ संचलन गांधी मैदान से शुरू हो कर प्रमुख मार्गों से हो कर गुजरा. इस दौरान शहर में बने तोरणद्वार व भगवा ध्वज से पटी सड़कें आकर्षण का केंद्र बनी रहीं. कतारबद्ध गणवेश में पथ संचलन में शामिल स्वयंस्वयंसेवकों के हाथ में दंड था. पथ संचलन को देखने के लिए लोग अपनी छतों पर खड़े हो गये थे. गांधी मैदान से पथ संचलन अस्पताल रोड, बबुनिया रोड, थाना रोड, शांति वट वृक्ष, स्टेशन रोड व जेपी चौक होते हुए पुन: गांधी मैदान पहुंचा. इस दौरान स्वयंसेवकों द्वारा भारत माता की जय के उद्घोष के साथ पूरा शहर में गूंज उठा. कई जगहों पर लोगों ने अपनी छतों से पुष्प की वर्षा की. इसके पूर्व पूरे शहर में कई जगहों पर भाजपा नेता राजीव कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह द्वारा तोरणद्वार बनवाये गये थे. गांधी मैदान में प्रांत प्रचारक राजकुमार ने कहा कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है और राष्ट्रवाद यहां की आत्मा है. यह विचार सनातन धर्म से चला आ रहा है. नववर्ष केवल खुशी व उत्साह का ही नहीं वरन राष्ट्रवाद से जोड़ने का महत्व पूर्ण साधन है. इसी दिन संघ के संस्थापक डॉ केशव बलराम हेडगेवार का भी जन्म दिन है. उन्होंने स्वयंसेवकों से गांव -गांव तक जा कर संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें